‘इटली का सार्वजनिक कर्ज देश की GDP के करीब!’ PM मेलोनी ने दी स्टाफ को चेतावनी, अगला साल मुश्किल…

Must Read

Italy: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा है कि वर्ष 2026 मौजूदा साल 2025 की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. बता दें कि इटली वर्तमान में भारी सार्वजनिक कर्ज के दबाव से गुजर रहा है और अनुमान है कि 2026 तक यह कर्ज देश की GDP के करीब 137.4% तक पहुंच सकता है. मेलोनी ने अपने स्टाफ को आगाह किया. मेलोनी के अनुसार इसकी प्रमुख वजह देश की आर्थिक दिक्कतें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी अनिश्चित परिस्थितियां हैं.

इटली के भीतर राजनीतिक बहस

इसके अलावा यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति को लेकर इटली के भीतर राजनीतिक बहस भी लगातार जारी है. पालाजो कीजी में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मेलोनी ने सालभर की कड़ी मेहनत के लिए उनका धन्यवाद किया और छुट्टियों में पर्याप्त आराम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम पूरे साल संघर्ष करते हैं. जो साल हमने बिताया है वह हम सभी के लिए कठिन रहा है. लेकिन चिंता मत कीजिए, अगला साल इससे भी ज्यादा मुश्किल होगा.

छुट्टियों में पूरी तरह आराम करें

इसलिए मैं आपको सलाह देती हूं कि इन छुट्टियों में पूरी तरह आराम करें और अगले कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे, ताकि इस असाधारण देश के लिए काम जारी रख सकें जो अब भी दुनिया को चकित करने की क्षमता रखता है. प्रधानमंत्री के इस बयान से इटली के सामने मौजूद बड़ी चुनौतियां झलकती हैं, जिनमें कमजोर आर्थिक वृद्धि, बढ़ता सार्वजनिक ऋण और श्रम बाजार की समस्याएं शामिल हैं.

GDP के 2.8% तक लाने का लक्ष्य

सरकार ने 2026 के बजट में वित्तीय घाटे को घटाकर GDP के 2.8% तक लाने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, इसके लिए कर वृद्धि और सामाजिक योगदान से जुड़े कठिन फैसले भी लेने पड़ सकते हैं. आर्थिक अनुमानों के मुताबिक इटली की अर्थव्यवस्था में धीमी गति से वृद्धि होने की संभावना है. 2026 में GDP वृद्धि दर 0.4 से 0.8% के बीच रहने का अनुमान है. इस धीमी रफ्तार को घरेलू मांग और राष्ट्रीय पुनर्बहाली एवं लचीलापन योजना (एनआरआरपी) के तहत होने वाले निवेश से कुछ हद तक सहारा मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें. ‘मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता!’ इंग्लैंड के क्रिकेटरों पर अत्यधिक शराब पीने के आरोपों पर बोले स्मिथ

 

Latest News

‘अब पाकिस्तानी एयरलाइंस पर भी सेना का कब्जा!’, देश में चल रहा आसिम मुनीर का सिक्का

Islamabad: पाकिस्तान में CDF आसिम मुनीर ने देश के उड्डयन क्षेत्र में भी दखलअंदाजी शुरू दी है. पाकिस्तानी सेना...

More Articles Like This