‘भारत-अमेरिका के खराब तालमेल का फायदा उठा सकते हैं हथियारबंद समूह!, ’US के टॉप डेमोक्रेट कांग्रेसमैन ने दी चेतावनी

Must Read

Washington: भारत और अमेरिका के बीच खराब हो रहे संबंधों का फायदा हथियारबंद समूह उठा सकते हैं. यह चेतावनी अमेरिका के जाने-माने कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने दी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकी बढ़ते हुए देखी गई है. इसके साथ ही राजा कृष्णमूर्ति ने दोनों देशों के संबंधों में और दोनों पुराने साझेदारों के बीच आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को कमजोर करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है.

दोनों देशों के संबंधों में देखने को मिला तनाव

भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि भारत-अमेरिका के लिए व्यापारिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से यह साल अच्छा नहीं रहा है. दोनों देशों के संबंधों में तनाव देखने को मिला. उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत के रिश्ते अभी कई वजहों से अच्छे नहीं हैं. व्यापार इस विवाद का एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि रिश्तों में गिरावट ऐसे समय में आई है जब ज्यादा संभलकर चलने की जरूरत है. खासतौर से दक्षिणी एशिया में फिलहाल दोनों देशों के बीच तालमेल की ज्यादा जरूरत है.

एक-दूसरे के और करीब आना होगा

उन्होंने कहा कि हमें अभी एक-दूसरे के और करीब आना होगा ताकि यह पक्का हो सके कि उस इलाके का पड़ोस सुरक्षित रहे. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि भारत और अमेरिका के बीच खराब तालमेल का फायदा हथियारबंद समूह उठा सकते हैं. वहीं इस तनाव के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराते हुए राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ऑफिस आए और अमेरिका-भारत के संबंधों में सब कुछ बदल गया. आर्थिक और सुरक्षा सहयोग दोनों में कमी आई है.

पाकिस्तान की सरकार को भी हटाना बहुत बुरा

हाल ही में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकी बढ़ते हुए देखी गई है. इसे लेकर अमेरिकी कांग्रेसी ने कहा कि ट्रंप का पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख के साथ घुलना-मिलना, यहां तक कि पाकिस्तान की सरकार को भी हटाना बहुत बुरा है. राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी सरकार के लोगों को छोड़कर उन्हें (असीम मुनीर) व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारी विदेश नीति अभी कितनी खराब तरीके से बनाई जा रही है.

भारतीय लोगों को परेशान करते रहेंगे

जब आप भारत जैसे अपने दोस्तों, साझेदारों और साथियों को दूर करते हैं और चीन या रूस जैसे अपने दुश्मनों या रणनीतिक प्रतिद्वंदियों को करीब लाते हैं तो आप कमजोरी दिखाते हैं. जब आप कमजोरी दिखाते हैं तो आप गुस्से को बुलावा देते हैं. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने को लेकर उन्होंने बस यही कहा कि जब तक ट्रंप भारत पर मनमाने टैरिफ लगाते रहेंगे और भारतीय लोगों को परेशान करते रहेंगे तब तक वह बहुत बड़ी रणनीतिक गलती कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. Lucknow: अटल जी की 101वीं जयंती पर PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

Latest News

‘अब पाकिस्तानी एयरलाइंस पर भी सेना का कब्जा!’, देश में चल रहा आसिम मुनीर का सिक्का

Islamabad: पाकिस्तान में CDF आसिम मुनीर ने देश के उड्डयन क्षेत्र में भी दखलअंदाजी शुरू दी है. पाकिस्तानी सेना...

More Articles Like This