चीन में 15 घंटे तक हिरासत में रहा भारतीय व्लॉगर!’ न खाना मिला न पानी, आखिर किस जुर्म में मिली सजा?

Must Read

Bejing: अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी टिप्पणी से नाराज चीनी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ऑन रोड इंडियन के नाम से मशहूर भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल को हिरासत में लिया. उनके पासपोर्ट पर एक स्टिकर लगाया गया था. सुरक्षित भारत लौटने के बाद अनंत ने मामले से जुडी जानकारी साझा की. अनंत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के एक नागरिक को चीन में हिरासत में लिए जाने की खबर सुनकर वे भावुक हो गए थे.

विदेशी नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर बहस तेज

उन्होंने पुष्टि की कि वे सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चीन की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संवेदनशील राजनीतिक मुद्दों और विदेशी नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर बहस तेज हो गई है. अनंत मित्तल ने चीन में अपने कथित हिरासत अनुभव को लेकर सनसनीखेज दावा किया. अनंत के मुताबिक 16 नवंबर को चीन के एक एयरपोर्ट पर उन्हें चीनी अधिकारियों ने बिना कुछ बताए ही उन्हे रोक लिया. उनके पासपोर्ट पर एक स्टिकर लगाया गया, जिससे उनके सिस्टम में अलर्ट जारी हो गया.

कई घंटों तक कोई बातचीत नहीं

लगभग 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया. अनंत ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में बताया कि हिरासत के दौरान कई घंटों तक उनसे कोई बातचीत नहीं की गई. उनका कहना है कि उन्हें बाथरूम जाने की अनुमति नहीं दी गई और बार-बार मांगने के बाद ही थोड़ा सा पानी उपलब्ध कराया गया. अनंत के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने उनके बैग और निजी सामान की गहन जांच की, हालांकि उसमें कुछ भी अवैध नहीं मिला.

अरुणाचल से जुड़ी टिप्पणी के कारण हुई यह पूरी कार्रवाई

इसके बावजूद उनसे लंबी पूछताछ की गई. अनंत का दावा है कि यह पूरी कार्रवाई उनकी अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी टिप्पणी के कारण हुई. करीब 15 घंटे बाद पूछताछ पूरी होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकिए इस मामले पर चीनी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और यह दावा फिलहाल व्लॉगर के व्यक्तिगत बयान पर आधारित है.

पूर्वोत्तर में 3 साल तक पढ़ाई

अनंत ने बताया कि उन्होंने पूर्वोत्तर में 3 साल तक पढ़ाई की है. वे इस क्षेत्र से गहराई से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस पर एक वीडियो बनाया था, जिसके चलते उनके साथ ये घटना घटी. उन्होंने पुष्टि की कि वे सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं और उन्होंने पूरी कहानी यूट्यूब पर अपलोड कर दी है.

इसे भी पढ़ें. तीसरे देश को…, पेंटागन रिपोर्ट देखकर भड़का चीन, बोला- ‘भारत हमारा क्लोजर पार्टनर’

Latest News

‘अब पाकिस्तानी एयरलाइंस पर भी सेना का कब्जा!’, देश में चल रहा आसिम मुनीर का सिक्का

Islamabad: पाकिस्तान में CDF आसिम मुनीर ने देश के उड्डयन क्षेत्र में भी दखलअंदाजी शुरू दी है. पाकिस्तानी सेना...

More Articles Like This