Mumbai: बांग्लादेश के मयमनसिंह में 27 साल के दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भड़क उठीं. उन्होंने हिंदू शख्स के साथ हुई क्रूरता पर अपनी भड़ास निकाली और इसे ‘नरसंहार’ करार दिया. इस घटना को लेकर पूरे भारत देश में गुस्सा देखने को मिला था. जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वो बर्बरता है. ये नरसंहार है और ये कोई अलग-थलग घटना नहीं है.
पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें
अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें.’जाह्नवी ने आगे लिखा कि ‘और अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता तो यही दोगलापन हमें देखते ही देखते तबाह कर देगा. हम दुनिया के दूसरे छोर पर हो रही घटनाओं पर रोते रहेंगे जबकि हमारे अपने भाई-बहन जलाकर मार दिए जा रहे हैं. किसी भी रूप में मौजूद उग्रवाद की निंदा और विरोध करना जरूरी है.
मुद्दे पर बोलने के फैसले की तारीफ
इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत को भूल जाएं.’ जैसी ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के इस मुद्दे पर बोलने के फैसले की तारीफ की. बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है. उन्हें कई बार देश के चर्चित मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है. बता दें कि बांग्लादेश में मयमनसिंह के भालुका में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे पेड़ पर बांधकर जला दिया था.
कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोप
कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू पर कथित तौर पर ईशनिंदा के आरोप थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जाह्नवी कपूर जल्द ही राम चरण स्टारर फिल्म पेड्डी में नजर आएंगी. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इसे भी पढ़ें. दुनिया में सबसे निचले स्तर पर पाकिस्तान की महिला श्रम भागीदारी, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

