पाकिस्तान में थाना इंचार्ज का अपहरण, बीच रास्ते में गाड़ी रोककर उठा ले गए आतंकी, वारदात से मचा हडकंप

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का अपहरण कर लिया. इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्र में पाकिस्तान की पकड़ को लेकर चिंता बढ़ाई है बल्कि कानून-व्यवस्था की नाजुक स्थिति को भी उजागर कर दिया है. दत्ता खेल-मीरानशाह मार्ग पर दत्ता खेल पुलिस थाने के थानाध्यक्ष मुहम्मद सादिक उल्लाह को अगवा करने की खबर से हडकम्प मच गया.

दत्ता खेल से मीरानशाह की ओर जा रहे थे SHO

पुलिस के मुताबिक SHO उस समय दत्ता खेल से मीरानशाह की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें निशाना बनाया गया. यह इलाका पहले से ही आतंकी गतिविधियों और कमजोर सरकारी नियंत्रण के लिए जाना जाता है. सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अपहरण यात्रा के दौरान हुआ. हालांकि, ऑपरेशन से जुड़े विस्तृत विवरण फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. हमले में शामिल लोगों की पहचान पाकिस्तानी तालिबान के सदस्यों के रूप में की गई है.

आतंकियों से बातचीत शुरू

संगठन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या मांग सामने नहीं आई है. पुलिस के अनुसार अपहृत अधिकारी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कबीलाई बुज़ुर्गों ने मध्यस्थता करते हुए आतंकियों से बातचीत शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर अधिकारी को अगवा किए जाने की खबरें काफी तूल पकड़ रही हैं. हालांकि पाकिस्तान की मीडिया ने इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं साझा की है.

सुरक्षा हालात को लेकर गंभीर

कभी आतंकी संगठनों का मजबूत गढ़ रहा उत्तर वजीरिस्तान बीते कुछ महीनों में फिर से लक्षित हमलों और अपहरण की घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है, जिससे पाकिस्तान के पूर्व कबायली जिलों में सुरक्षा हालात को लेकर गंभीर चिंताएं गहराती जा रही हैं. गुरुवार को मीर अली बाजार क्षेत्र में हमला हुआ, जहां एक जोरदार धमाके के साथ हिंसा भड़क उठी और उसके तुरंत बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई. विस्फोट और फायरिंग की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

एक पाकिस्तानी सुरक्षा कैंप को बनाया निशाना

यह नया हमला हाल ही में हुई एक और बड़ी आतंकी वारदात के बाद सामने आया है. पिछले हफ्ते वाले शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान के बोया क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरक्षा कैंप को निशाना बनाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में कम से कम चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया. उस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने पहले बाहरी सुरक्षा घेरे में विस्फोट किया, जिसके बाद अन्य आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की और इलाके में देर तक भारी गोलीबारी होती रही.

इसे भी पढ़ें. भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, हाई इनकम और अधिक निर्यात के खुलेंगे अवसर

Latest News

भागलपुर में रूह कंपा देने वाली वारदात: युवक की हत्या, कटर से किए 3 टुकड़े, सिर-पैर गंगा में फेंके

Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी दिल...

More Articles Like This