ईरान के आंदोलन से जुड़ें मुस्लिम युवा, खामेनेई ने पश्चिमी देशों पर हमला कर यूरोपीय छात्रों को भड़काया

Must Read

New Delhi: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने यूरोप में पढ़ रहे इस्लामिक छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी देशों पर तीखा हमला बोला है. खामेनेई ने यूरोप में रह रहे ईरानी और मुस्लिम छात्रों से पश्चिमी प्रभाव छोड़कर इस्लामिक आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया है. खामेनेई ने कहा कि ईरान एक न्यायपूर्ण इस्लामिक विश्व व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कारण पश्चिमी ताकतें उसे निशाना बना रही हैं.

वैश्विक व्यवस्था को चुनौती देने के साहस से यूरोप नाराज़

यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान-पश्चिम संबंध पहले से ही परमाणु, क्षेत्रीय युद्ध और प्रतिबंधों को लेकर तनावपूर्ण बने हुए हैं. खामेनेई ने कहा कि पश्चिम ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नहीं बल्कि उसकी अवज्ञाकारी नीति और मौजूदा वैश्विक व्यवस्था को चुनौती देने के साहस से यूरोप नाराज़ है. खामेनेई ने दावा किया कि ईरानी युवाओं ने साहस और बलिदान के दम पर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य शक्ति को पराजित किया. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल हथियारों का नहीं बल्कि विचारधारा का है, जिसमें ईरान अन्यायपूर्ण वैश्विक व्यवस्था के खिलाफ खड़ा है.

अनिवार्य हिजाब और सख्त ड्रेस कोड का खुलकर बचाव

अपने संदेश में खामेनेई ने शहादत को मिशन का ईंधन बताते हुए कहा कि निर्वासन में रह रहे युवाओं को अब आगे आकर भूमिका निभानी चाहिए. इससे पहले इसी माह के पांच दिसम्बर को खामेनेई ने अनिवार्य हिजाब और सख्त ड्रेस कोड का खुलकर बचाव किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिमी देशों पर तीखा हमला बोला था. दावा किया कि इस्लाम महिलाओं को सच्ची आजादी और सम्मान देता है जबकि पश्चिमी पूंजीवादी व्यवस्था उन्हें महज यौन वस्तु बना देती है.

हिजाब कानून को ढीला करने का आरोप

उस वक्त ईरान की संसद के 150 से ज्यादा सांसदों ने न्यायपालिका पर हिजाब कानून को ढीला करने का आरोप लगाया था. ठीक एक दिन बाद खामेनेई ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि समाज का पहला कर्तव्य है महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और शांति सुनिश्चित करना. इस्लाम ठीक यही करता है. पश्चिम में पूंजीवाद महिलाओं को विज्ञापनों, फिल्मों और फैशन की भेंट चढ़ाता है. वहाँ औरत को सिर्फ शरीर समझा जाता है. खामेनेई ने पश्चिमी समाज में लैंगिक वेतन असमानता का भी जिक्र किया था.

इसे भी पढ़ें. पाकिस्तान की निकल जाएगी हेकड़ी! सिंधु जल संधि के बाद भारत का एक और बड़ा फैसला

 

Latest News

Bangladesh: मदरसे में जोरदार धमाका, चार घायल, बम बनाने का सामान भी बरामद, आस-पास फैली दहशत

Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में चार लोग घायल...

More Articles Like This