ये भारतीय कंपनियां सऊदी अरब के ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए लगाएंगी बोलियां, चेक करें डिटेल्स

Must Read

Saudi Arabia : भारत का जीएमआर ग्रुप सऊदी अरब में 80 करोड़ डॉलर की नई ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने की पात्रता चरण को पार कर चुका है. बता दें कि यह जानकारी सऊदी अरब के नेशनल सेंटर फॉर प्राइवेटाइजेशन एंड पीपीपी ने दी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाने वाली पात्र कंपनियों की लिस्ट में जीएमआर के अलावा बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड-टेमासेक का कॉन्सॉर्टियम, आयरलैंड की डीएए इंटरनेशनल की अगुवाई वाला कॉन्सॉर्टियम, तुर्की की टीएवी एयरपोर्ट्स-मादा इंटरनेशनल होल्डिंग का कॉन्सॉर्टियम और काल्योन इंसात कॉन्सॉर्टियम के नाम शामिल हैं.

बनाओ, चलाओ, सौंपो कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पार्टनरशिप

बता दें कि ये प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाओ, चलाओ, सौंपो (BTO) कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दी जाएगी, इसके साथ ही इसकी अवधि निर्माण काल भी 30 साल बताई गई है. जानकारी के मुताबिक, नया ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक एडवांस्ड कमर्शियल पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग से लैस होगा, जिसे एयरपोर्ट की अनुमानित क्षमता और मांग के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जो ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड ऑपरेशन्स को सुनिश्चित करेंगी.

राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेट करता है जीएमआर

इसके साथ ही जीएमआर ग्रुप, लंबे समय से देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेट करता आ रहा है. बता दें कि जीएमआर न सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले यात्रियों को एक शानदार अनुभव प्रदान कर रहा है बल्कि देश के सबसे बिजी रहने वाले एयरपोर्ट को संभाल भी रहा है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सालाना 10 करोड़ से ज्यादा यात्री क्षमता वाले एयरपोर्ट की लिस्ट में दुनिया के सिर्फ गिने-चुने एयरपोर्ट के नाम ही हैं और इसमें दिल्ली एयरपोर्ट भी शामिल है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘भीषण भूकंप के झटकों से दहल गया ताइवान!’ मची अफरा-तफरी, तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू

Latest News

फ्रांस की दिग्गज एक्ट्रेस ब्रिजिट का 91 वर्ष की उम्र में निधन, ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत

Brigitte Bardot Death: यूरोपीय सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत हो गया है. फ्रांस की...

More Articles Like This