सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचा शरणदीप सिंह क्यों नहीं आना चाहता पंजाब! सामने आई इसकी मुख्य वजह!

Must Read

Punjab: पंजाब के तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे शरणदीप सिंह के मामले में नया मोड़ आ गया है. शरणदीप ने भारत वापस लौटने से मना कर दिया है. जिसके बाद अब काफी सवाल भी उठ रहे हैं. आखिर क्यों शरणदीप सिंह पाकिस्तान में ही रहना चाहता है? दरअसल, शरणदीप सिंह का कहना है कि पंजाब में उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसी वजह से उसने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में ही रहने की इच्छा जताई है.

मदद के लिए आगे आए मशहूर यूट्यूबर नासिर

मशहूर यूट्यूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से संपर्क कर शरणदीप का केस लड़ने की व्यवस्था करवाई. नासिर ढिल्लों और एडवोकेट बाजवा ने जेल जाकर शरणदीप सिंह से मुलाकात की, जहां जमानत से जुड़े जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए और उस पर हस्ताक्षर भी कराए गए. जेल में हुई मुलाकात के दौरान शरणदीप सिंह ने साफ किया कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता.

शरणदीप के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज

शरणदीप का कहना है कि जालंधर में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और कुछ लोगों के साथ उसकी व्यक्तिगत रंजिश भी चल रही है. उसने यह भी बताया कि एक पुराने हमले में उसकी कलाई गंभीर रूप से घायल हो चुकी है. शरणदीप सिंह का कहना है कि अगर वह पंजाब लौटता है तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसी वजह से उसने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में ही रहने की इच्छा जताई है.

जमानत की प्रक्रिया जल्द पूरी

नासिर ढिल्लों के अनुसार जमानत की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है लेकिन शरणदीप की भारत वापसी को लेकर उसकी अनिच्छा प्रशासन और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. बता दें कि पंजाब के शाहकोट क्षेत्र के भोयेवाल गांव निवासी शरणदीप सिंह बीते कुछ दिनों पहले तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था.

नहीं मिले कोई सबूत या आरोप

पाकिस्तान में एंटर होते ही उसको पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था और पूछताछ की. हालांकि, पूछताछ में पाकिस्तानी रेंजर्स को उसके खिलाफ कोई सबूत या आरोप नहीं मिले. जिसके बाद शरणदीप सिंह को कसूर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया था.

इसे भी पढ़ें. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर खेल और विज्ञान तक, PM Modi ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां

Latest News

फ्रांस की दिग्गज एक्ट्रेस ब्रिजिट का 91 वर्ष की उम्र में निधन, ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत

Brigitte Bardot Death: यूरोपीय सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत हो गया है. फ्रांस की...

More Articles Like This