फ्रांस की दिग्गज एक्ट्रेस ब्रिजिट का 91 वर्ष की उम्र में निधन, ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत

Must Read

Brigitte Bardot Death: यूरोपीय सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत हो गया है. फ्रांस की दिग्गज अभिनेत्री ब्रिजिट बार्डो का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 1960 के दशक की अंतरराष्ट्रीय सेक्स सिंबल और बाद में उग्र पशु-अधिकार कार्यकर्ता बनीं ब्रिजिट बार्डो दक्षिणी फ्रांस स्थित अपने घर में मृत पाई गईं. ब्रिजिट बार्डो फाउंडेशन ने उनके निधन की पुष्टि है. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

महिला स्वतंत्रता और सामाजिक बहसों को दी नई दिशा

बार्डो सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं थीं, बल्कि वह 20वीं सदी की उन शख्सियतों में शामिल रहीं जिन्होंने सिनेमा, फैशन, महिला स्वतंत्रता और सामाजिक बहसों को नई दिशा दी. ब्रिजिट बार्डो को 1956 में आई फिल्म एंड गॉड क्रिएटेड वुमन से वैश्विक ख्याति मिली. फिल्म में उनके बोल्ड दृश्य और विद्रोही अंदाज़ ने उस दौर की सामाजिक नैतिकताओं को झकझोर दिया. सुनहरे बाल, आत्मविश्वासी चाल और बिंदास व्यक्तित्व ने उन्हें 20वीं सदी की सबसे प्रभावशाली महिला कलाकारों में शामिल कर दिया.

चेहरा फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतीक मैरीएन के रूप में चुना

1969 में बार्डो का चेहरा फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतीक मैरीएन के रूप में चुना गया. उनके चेहरे वाली प्रतिमाएं, टिकटें और सिक्के पूरे फ्रांस में दिखाई दिए. हालांकि 39 वर्ष की उम्र में उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया छोड़ दी और खुद को पूरी तरह पशु-अधिकार आंदोलन को समर्पित कर दिया. उन्होंने सील शिकार, पशु परीक्षण, बंदरों को अंतरिक्ष भेजने और पारंपरिक पशु खेलों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर आवाज़ उठाई. 1985 में उन्हें फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान लीजन ऑफ ऑनर भी मिला.

नस्लीय घृणा भड़काने के मामलों में कई बार हुई सजा

लेकिन बाद के वर्षों में उनके अति-दक्षिणपंथी राजनीतिक विचार, मुस्लिम समुदाय और अप्रवासियों पर दिए गए बयानों ने उन्हें विवादों में घेर लिया. नस्लीय घृणा भड़काने के मामलों में उन्हें कई बार सजा भी हुई. #MeToo आंदोलन के दौरान दिए गए उनके बयानों ने भी तीखी आलोचना झेली. उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उत्पीड़न के आरोप अतिशयोक्तिपूर्ण हैं. ब्रिजिट बार्डो का जीवन चमक, संघर्ष, विद्रोह, करुणा और विवादों का अनोखा मिश्रण रहा.

इसे भी पढ़ें. ‘ईरान से जुड़े ग्रुप हंडाला ने नेतन्याहू के सहयोगी का फोन किया हैक!’, इजरायल बोला-ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

Latest News

भारत के 80 ड्रोनों ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, इशाक डार ने कबूला ऑपरेशन सिंदूर से हुए भारी नुकसान

Pakistan : पाकिस्‍तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है...

More Articles Like This