भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T20 International Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के विरुद्ध ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए. यह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

इससे पहले भारत ने 19 दिसंबर 2024 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला 60 रन से अपने नाम किया था. वहीं, 28 जून 2025 को भारतीय महिला टीम ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इस मैच को 97 रन से अपने नाम किया था.

वैश्विक स्तर पर इस देश के नाम है सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 मौकों पर 200 के आंकड़े को छुआ है. 21 जुलाई 2024 को टीम इंडिया ने दांबुला में यूएई के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे. वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे. इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने किया कमाल

बता दें कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी. इस दौरान भारत को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 15.2 ओवरों में 162 रन जोड़े. स्मृति 48 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली.

यहां से ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े. श्रीलंका की तरफ से माल्शा शेहानी और निमाशा मधुशानी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इसे भी पढें:-‘ईरान से जुड़े ग्रुप हंडाला ने नेतन्याहू के सहयोगी का फोन किया हैक!’, इजरायल बोला-ऐसा कुछ भी नहीं हुआ

Latest News

जो निरन्तर भक्ति में लगा रहता है वही प्रभु की कर सकता है प्राप्ति: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, महाराज दशरथ भगवान का राज्याभिषेक करना चाहते थे। उन्होंने...

More Articles Like This