Happy New Year 2026: हिल्स क्वीन शिमला नए साल के जश्न के लिए तैयार, सभी होटल फुल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy New Year 2026: हिल्स क्वीन शिमला नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर बुधवार को देर रात 12:00 बजे तक जश्न चलेगा. डीजे की धुनों के बीच ठुमका लगाते हुए नए साल का स्वागत होगा. इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगर किसी ने हुड़दंग मचाया तो पुलिस साथ ले जाएगी. शहर के ज्यादातर होटल मंगलवार शाम को ही फुल हो गए हैं. होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी है.

होटलों के लिए भटकना पड़ सकता है सैलानियों को 

जिन सैलानियों ने एडवांस बुकिंग नहीं करवाई है, उन्हें शहर में होटलों के लिए भटकना पड़ सकता है. शहर के बाजारों में भी मंगलवार देर रात तक चहल-पहल रही. विंटर कार्निवल के तहत शाम 5:00 बजे से ही रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. बाकी दिन रात 10:00 बजे तक ही रिज पर यह कार्यक्रम होते हैं, लेकिन न्यू ईयर को देखते हुए आज रात 12:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे.

डीजे की धुनों पर ठुमका लगाते हुए मनाया जाएगा जश्न

रात 10:00 बजे से रिज पर डीजे की धुनों पर ठुमका लगाते हुए जश्न मनाया जाएगा. शहरवासियों के साथ शिमला आने वाले हजारों सैलानी भी ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर ही नए साल का जश्न मनाते हैं. वहीं न्यू ईयर मनाने के लिए हजारों सैलानी भी शिमला पहुंच रहे हैं. मंगलवार देर शाम तक सैलानियों का शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. बुधवार को भी शाम तक भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है. शहर के ज्यादातर होटल और पार्किंग फुल हो गए हैं. सैलानियों की सुविधा को देखते हुए शहर में आज रात 12:00 बजे तक अधिकांश दुकानें खुली रहेंगी.

400 से ज्यादा पुलिस जवान रहेंगे तैनात

शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा. हुड़दंग मचाने पर पुलिस थाने ले जाएगी. रिज, मालरोड समेत शहरभर में 400 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर की जिम्मेदारी एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई है. यातायात सुचारू रहे, इसके लिए सर्कुलर रोड पर एक मिनट से ज्यादा गाड़ी खड़ी नहीं कर सकेंगे.

Latest News

‘इजरायल का सोमालीलैंड को मान्यता देना खतरनाक!’, तुर्की-सोमालिया ने दी नेतन्याहू को चेतावनी

Turkey: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने कहा है कि सोमालीलैंड को स्वतंत्र राज्य मानने का इजरायल का...

More Articles Like This