नए साल के मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान तीनों ने भगवान शिव के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में नीता अंबानी गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं, जहां वे श्रद्धा भाव से जलाभिषेक करती दिख रही हैं.
मंदिर में दर्शन के दौरान मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी पारंपरिक परिधान में नजर आए. दोनों ने मंदिर में तिलक लगवाया और श्रद्धा भाव से प्रार्थना की सोमनाथ मंदिर को बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रथम माना जाता है. अंबानी परिवार समय-समय पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाता रहा है, जिसे उनकी आस्था और परंपराओं से जुड़ाव का प्रतीक माना जाता है.
30 अरब डॉलर के दावे की खबर फर्जी
अंबानी परिवार के बिजनेस समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से जुड़ी एक खबर को रिलायंस के मीडिया स्टेटमेंट में गलत ठहराया गया. हाल ही में एक खबर आई थी कि भारत सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी पार्टनर कंपनी बीपी से गैस उत्पादन कम होने के कारण 30 अरब डॉलर की मांग कर रही है. यह खबर केजी डी6 ब्लॉक से जुड़ी थी. रिलायंस ने इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है. कंपनी ने कहा कि ऐसी कोई 30 अरब डॉलर की मांग नहीं है. सरकार का दावा सिर्फ 247 मिलियन डॉलर का है. यह राशि कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में पहले ही बता रखी है.
मामला अदालत में चल रहा, जल्द सुलझेगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, यह मामला अदालत में चल रहा है. इसे कानून के अनुसार ही सुलझाया जाएगा. कंपनी को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. रिलायंस और बीपी ने हमेशा अपने सभी नियमों और अनुबंधों का पालन किया है. ऐसी गलत खबरें फैलाना गैरजिम्मेदाराना है. खासकर जब स्रोत अज्ञात हों.