ओडिशा: ढेंकनाल में पत्थर खदान में ब्लास्ट, कई मजदूरों की मौत की आशंका, जारी है राहत और बचाव कार्य

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Odisha: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ढेंकनाल में एक पत्थर खदान में धमाका हुआ है. बताया गया है कि इस धमाके के बाद खदान में कई मजदूर फंस गए हैं. हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका है. मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढेंकनाल के गोपालपुर में अवैध पत्थर खदान में यह धमाका हुआ. हादसे में कई मजदूरों की जान जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक सरकारी अधिकारियों की तरफ से इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बताया गया है कि यह हादसा शनिवार देर रात हुआ. जैसे ही घटना के बारे में जानकारी हुई, स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर वहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई. अभी राहत और बचाव अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि खदान में कितने मजदूर फंसे हैं और उनकी क्या स्थिति है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि खदान में विस्फोट करने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली गई थी और अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. स्थानीय अग्निशमन दल, ओडिशा आपदा प्रबंधन दल की टीमों के साथ ही डॉग स्कवायड और विभिन्न उपकरणों के साथ बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटा है. ढेंकनाल के जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं.

Latest News

भारत का 5th जेनरेशन फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, इन देशों की कैटेगरी में होगा शामिल

5th Generation Fighter Jets : हाल में अमेरिका ने एक ऑपरेशन कर वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार...

More Articles Like This