वेनेजुएला के लाखों लोगों की जान लेने वाला मादुरो ‘हिंसक’ आदमी, ट्रंप का यातना केंद्र को भी बंद करने का दावा!

Must Read

US Strikes Venezuela: ट्रंप ने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिंसक आदमी बताया. कहा कि उनकी सरकार ने लाखों लोगों की जान ली और यातना दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि काराकस के बीचों-बीच एक यातना केंद्र है, जिसे अब बंद किया जा रहा है. वेनेजुएला के संविधान के मुताबिक मादुरो को औपचारिक रूप से अनुपस्थित घोषित किए जाने के बाद 30 दिनों के भीतर चुनाव कराना जरूरी है.

हम 90% से ज्यादा वोटों से जीतेंगे

वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने कहा कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो हम 90% से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. उन्होंने वादा किया कि वह वेनेजुएला को अमेरिका महाद्वीप का ऊर्जा केंद्र बनाएंगी. सभी आपराधिक नेटवर्क खत्म करेंगी. देश छोड़कर गए लाखों वेनेजुएलावासियों को वापस लाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना नोबेल पुरस्कार (जिसे पाने की ट्रंप लंबे समय से इच्छा जताते रहे हैं) अमेरिकी राष्ट्रपति को देने को तैयार हैं. हालांकि मचाडो ने साफ किया कि 10 अक्टूबर के बाद से उनकी ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई है.

डेल्सी रोड्रिगेज पर भरोसा नहीं किया जा सकता

मारिया कोरिना मचाडो ने एक न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि डेल्सी रोड्रिगेज पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि डेल्सी रोड्रिगेज यातना, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और नशीले पदार्थों की तस्करी की मुख्य योजनाकारों में से एक हैं. मचाडो ने यह भी आरोप लगाया कि वे रूस, चीन और ईरान की करीबी सहयोगी हैं और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए भरोसेमंद नहीं हैं.

मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

हालांकि ट्रंप फिलहाल रोड्रिगेज के समर्थन में दिखे हैं लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वह वॉशिंगटन की शर्तें नहीं मानतीं तो उन्हें मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. अब तक कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गृह मंत्री डियोसडाडो काबेलो और रक्षा मंत्री पाद्रिनो लोपेज अपने पदों पर बने हुए हैं और इन्हें वेनेजुएला की असली ताकत माना जाता है.

मादुरो को निष्पक्ष और न्यायपूर्ण ट्रायल दिया जाए

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाउम ने अमेरिका से अपील की कि मादुरो को निष्पक्ष और न्यायपूर्ण ट्रायल दिया जाए. मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उनकी पूर्व डिप्टी डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रोड्रिगेज के साथ काम करने को तैयार हैं बशर्ते वे अमेरिकी कंपनियों को वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार तक पहुंच दें.

एकजुटता दिखाने की कोशिश

डेल्सी रोड्रिगेज के सामने बड़ी चुनौती है. एक तरफ अमेरिका की मांगें और दूसरी तरफ मादुरो समर्थकों और कट्टरपंथी नेताओं को साथ बनाए रखना. उन्होंने मादुरो सरकार के उन कठोर नेताओं के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है, जिनके पास सुरक्षा बलों और अर्धसैनिक संगठनों का नियंत्रण है. ये बल पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर एक्शन से मचा बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

Latest News

अमेरिकी सेना होगी महाशक्शिाली, रक्षा बजट को 1.5 ट्रिलियन डॉलर होगा जारी, ट्रंप बोले- ‘Dream Military बनाने के लिए बेहद जरूरी’

 USA Military Budget: इस वक्‍त जहां एक ओर दुनियाभर के कई देशों में युद्ध का माहौल और उथल पुथल...

More Articles Like This