वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं डेल्सी रोड्रिग्ज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई नियुक्ति

Must Read

Venezuela: वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और निकोलस मादुरो की सहयोगी डेल्सी रोड्रिग्ज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. देश के सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज, निकोलस मादुरो की गैरमौजूदगी में देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभालें. बता दें कि निकोलस मादुरो के रहते हुए रोड्रिग्ज देश के उपराष्ट्रपति के साथ ही देश की तेल और फाइनेंस की मंत्री भी थीं.

मौजूदा परिस्थितियों में यह कदम आवश्यक

सुप्रीम कोर्ट का ये भी कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार के सुचारू संचालन के लिए यह कदम आवश्यक है. मादुरो को शनिवार सुबह अमेरिकी सेना के एक ऑपरेशन में हिरासत में लिया गया था. कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि रोड्रिग्ज प्रशासनिक निरंतरता और देश की व्यापक रक्षा सुनिश्चित करने के लिए वेनेजुएला के बोलिवेरियन गणराज्य के राष्ट्रपति का पद संभालेंगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोड्रिग्ज को देश में राष्ट्रपति की शक्तियां मिल गई हैं.

कोर्ट इस मामले पर करेगा बहस

फैसले में यह भी कहा गया है कि कोर्ट इस मामले पर बहस करेगा कि ताकि देश के राष्ट्रपति की जबरदस्ती गैरमौजूदगी की स्थिति में राज्य की निरंतरता, सरकार के प्रशासन और संप्रभुता की रक्षा की गारंटी देने के लिए लागू कानूनी ढांचे का पता लगाया जा सके. वेनेजुएला का संविधान राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी की स्थिति में उपराष्ट्रपति को कमान देता है. आर्टिकल 233 और 234 के तहत गैरमौजूदगी चाहे अस्थायी हो या स्थायी उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति को कर्तव्यों को संभालना होता है.

अमेरिकी हमला वेनेजुएला की संप्रभुता का खुला उल्लंघन

रोड्रिग्ज ने शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) पद संभाला. निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने के कई घंटे बाद उन्होंने दूसरे मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों से घिरे नेशनल डिफेंस काउंसिल के सेशन की अध्यक्षता की. रोड्रिग्ज ने इसके पहले सरकारी टीवी पर प्रसारित एक बयान में अमेरिकी हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का खुला उल्लंघन बताया था. उन्होंने कहा कि हम महान मातृभूमि के लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हैं, क्योंकि वेनेजुएला के साथ जो हुआ है, वह किसी के साथ भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें. ओडिशा: ढेंकनाल में पत्थर खदान में ब्लास्ट, कई मजदूरों की मौत की आशंका, जारी है राहत और बचाव कार्य

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 9 जनवरी ग्रहों की चाल से चमकेगा भाग्य, कई राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This