US स्ट्राइक से वेनेजुएला को सुरक्षा के मोर्चे पर भी बड़ा झटका, रूसी डिफेंस सिस्टम ‘अजेय रक्षक’ पूरी तरह तबाह

Must Read

US Strikes Venezuela: अमेरिकी ने वेनेजुएला में सिर्फ एक सैन्य हमला नहीं किया बल्कि उसकी सुरक्षा ढाल पर सीधा प्रहार कर डाला. अमेरिकी सेना की लार्ज-स्केल एयर स्ट्राइक में राजधानी काराकास के ला कार्लोटा एयरबेस पर तैनात रूसी सप्लाई वाली Buk-M2E एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह हो गई. जिस सिस्टम को वेनेजुएला की राजधानी का अजेय रक्षक माना जाता था. वह शुरुआती मिनटों में ही जलते मलबे में बदल गया.

वेनेजुएला ने खोया गया दूसरा Buk-M2E सिस्टम

यह वेनेजुएला द्वारा खोया गया दूसरा Buk-M2E सिस्टम बताया जा रहा है. इससे वेनेजुएला को वायु रक्षा के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दावों के बीच अब देश की सुरक्षा क्षमता और अधिक प्रभावित हुई है. हिगुएरोटे एयर बेस (काराकस से लगभग 75 किलोमीटर पूर्व, मिरांडा राज्य) पर तैनात रूसी निर्मित 9K317M2 Buk-M2E  मध्यम दूरी की एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली पूरी तरह नष्ट हो गई.

सीधे निशाने पर था Buk-M2E का लॉन्चर वाहन

वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि Buk-M2E का लॉन्चर वाहन सीधे निशाने पर था. मिसाइलें लॉन्चर पर लोडेड थीं लेकिन इसके बावजूद कोई जवाबी फायर नहीं हुआ. हमले में एक सैन्य विमान और एयर बेस का बुनियादी ढांचा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. Buk-M2E (NATO कोडनेम SA-17 Grizzly) रूस की अल्माज-आंतेई कंपनी द्वारा विकसित मीडियम-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम का एक्सपोर्ट वर्जन है. यह पूरी तरह मोबाइल सिस्टम है, जिसे 6×6 व्हील्ड चेसिस पर तैनात किया जाता है.

एयर डिफेंस पूरी तरह निष्क्रिय

वेनेजुएला ने इसे साल 2010 में रूस से खरीदा था ताकि राजधानी और अहम सैन्य ठिकानों को हवाई हमलों से सुरक्षित रखा जा सके. अमेरिकी हमलों की पहली ही लहर में वेनेजुएला के रडार और कमांड-कंट्रोल सिस्टम को दबा दिया गया था, जिससे एयर डिफेंस पूरी तरह निष्क्रिय हो गया. सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी अभियान में वेनेजुएला की एयर डिफेंस पहले से ही कमजोर थी. इस हमले को रूस के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि उसके उन्नत माने जाने वाले हथियार वास्तविक युद्ध स्थिति में असफल साबित होते दिखे हैं.

क्या है Buk-M2E?

-नाटो नाम: SA-17 ग्रिजली

-निर्माता: रूस की अल्माज-एंटे

-रेंज: 45–50 किमी, ऊंचाई 25 किमी तक

-मिसाइल: 9M317E (एक लॉन्चर पर 4–6 मिसाइलें)

-क्षमता: एक साथ 24 हवाई लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम

-लक्ष्य: लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, ड्रोन

-वेनेजुएला की खरीद: 2015 के आसपास 12 सिस्टम, जिनमें से रिपोर्ट के अनुसार केवल 5–6 ही ऑपरेशनल थे

इसे भी पढ़ें. वेनेजुएला में हालात को लेकर भारत ने जताई चिंता, बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की अपील की

Latest News

कनाडा में पंजाब के छात्र की सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे के गम से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो पंजाब के...

More Articles Like This