वेनेजुएला के कच्चे तेल को बेचने पर भड़का चीन, बोला-तीसरे देशों के वैध समझौतों में भी दखल दे रहे हैं ट्रंप!

Must Read

Washington: ट्रंप प्रशासन ने चीन के दावों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. ट्रंप ने वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंधों के बीच वहां फंसे करीब 5 करोड़ बैरल कच्चे तेल को अमेरिकी रिफाइनरियों में भेजने और बेचने का ऐलान किया है. इस कदम ने बीजिंग को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है. चीन का कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई न सिर्फ व्यापारिक नियमों के खिलाफ है बल्कि तीसरे देशों के वैध समझौतों में भी दखल है.

अरबों डॉलर का भुगतान कर चुका है चीन

यह तेल केवल वेनेजुएला की संपत्ति नहीं था. चीन ने सालों से मादुरो शासन के साथ तेल के बदले कर्ज के कई समझौते किए थे. चीन का दावा है कि इस तेल के एक बड़े हिस्से के लिए वह पहले ही अरबों डॉलर का भुगतान कर चुका है. ट्रंप के इस फैसले से चीन का वह पैसा और निवेश अब डूबता नजर आ रहा है. अमेरिका ने वेनेजुएला की नाकेबंदी को अपने पक्ष में मोड़ते हुए तेल के टैंकरों का रास्ता वॉशिंगटन की ओर मोड़ दिया है.

दक्षिण अमेरिका में वर्चस्व की लड़ाई

ट्रंप का तर्क है कि इस तेल का इस्तेमाल अमेरिकी रिफाइनरियों में होगा, जिससे घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें कम होंगी और अमेरिकी दबदबा बढ़ेगा. यह विवाद केवल तेल तक सीमित नहीं है बल्कि यह दक्षिण अमेरिका (लैटिन अमेरिका) में वर्चस्व की लड़ाई है. मादुरो शासन के कमजोर पड़ने के बाद वेनेजुएला के भविष्य पर कौन नियंत्रण रखेगा. यह कदम उसी का हिस्सा है.

अरबों डॉलर का वित्तीय घाटा

इस फैसले से चीन को न केवल अरबों डॉलर का वित्तीय घाटा हुआ है बल्कि इस क्षेत्र में उसकी रणनीतिक पकड़ भी ढीली हुई है. अमेरिका ने यह संदेश दे दिया है कि लैटिन अमेरिका के संसाधनों पर अब वही कॉल लेगा. ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंधों के बीच वहां फंसे करीब 5 करोड़ बैरल कच्चे तेल को अमेरिकी रिफाइनरियों में भेजने और बेचने का ऐलान किया है. इस कदम ने बीजिंग को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है.

यह दोनों देशों के घरेलू कानूनों के तहत संरक्षित

चीन ने इस कदम को अपने हितों के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि वेनेजुएला में चीन और अन्य देशों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा की जानी चाहिए. चीनी प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन और वेनेजुएला के बीच सहयोग संप्रभु देशों के बीच का सहयोग है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून और दोनों देशों के घरेलू कानूनों के तहत संरक्षित है.

इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, अमित शाह ने भी किया पोस्‍ट

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This