Iran America Tension: ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु हथियारों को लेकर शुरू हुआ टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देश एक दूसरे पर बयानबाजी में लगे हुए है. इसी बीच, अब अमेरिका ने किसी भी तरह के संभावित एक्शन के लिए अन्य देशों को भी अपने साथ जोडने लगा है. ऐसे में ही संभावना है कि ईरान के खिलाफ अपने एक्शन में अमेरिका पाकिस्तान का इस्तेमाल कर सकता है और इसी सिलसिले में एक सीक्रेट डेलीगेशन पाकिस्तान भी पहुंचा था.
दरअसल, दो दिन पहले एक जॉइंट यूएस-इजरायली सीक्रेट डेलीगेशन पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस एजेंसियों से सलाह और मदद लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचा था. जिससे ईरानी शासन को हटाने की कोशिशों में तालमेल बिठाया जा सके.
अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ किया एग्रीमेंट?
रिपोर्ट के मुताबिक, US-इजरायली सीक्रेट डेलीगेशन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के साथ कुछ सीक्रेट बाइलेटरल एग्रीमेंट भी किए, जिनमें सबसे अहम यह था कि यदि ईरानी शासन के खिलाफ संभावित युद्ध तेज होता है, तो पाकिस्तान को अमेरिका और इजरायल को मिलिट्री और लॉजिस्टिक सपोर्ट देना चाहिए, साथ ही ईरान में मौजूदा शासन के खिलाफ सिस्टमैटिक प्रोपेगैंडा में पाकिस्तान की मदद करनी चाहिए और ईरानी लोगों के मन में नए शासन के पक्ष में पब्लिक ओपिनियन बनाने में भी मदद करनी चाहिए.
बदले में US से मिलेंगे खास तोहफे
दरअसल, अमेरिका और इजरायली डेलीगेशन पाकिस्तान के इस मदद के बदले में जनरल आसिम मुनीर पर उनकी तानाशाही नीतियों के कारण दबाव नहीं डालेंगे और पाकिस्तान को सीक्रेट फाइनेंशियल मदद भी देंगे. इसके अलावा, सूत्रों का यह भी दावा है कि यदि जरूरत पड़ी, तो पाकिस्तान अमेरिका और इजरायल को अपने समुद्री क्षेत्र और कुछ खास एयर बेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकता है.
इसे भी पढें:-ट्रंप के पास वेनेजुएला में अमेरिकी सेना को तैनात करने का पूरा अधिकार, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

