अपने खिलाड़ी को IPL से बाहर करने पर बौखलाया बांग्लादेश, भारतीयों के लिए सभी वीजा सेवाओं को पूरी तरह से किया निलंबित

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश ने भारत के लिए सभी वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. हालांकि छात्रों और व्यापारिक वीजा सेवाएं जारी रहेंगी. माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  के IPL से खिलाड़ी को बाहर करने के फैसले के विरोध में बांग्लादेश ने यह निर्णय लिया है. इससे पहले भारत ने भी बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के चलते अपनी वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं.

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम

बांग्लादेश सरकार ने दिल्ली, आगरतला, मुंबई, गुवाहाटी और चेन्नई में स्थित अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को सामान्य वीजा सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है. इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम माना जा रहा है. बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारेबाजी की और भारतीय दूतावास तथा उच्च आयोग के कार्यालय पर भी हमला किया. इसके चलते भारत ने चटगांव स्थित इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर (IVAC) बंद कर दिया और अपनी वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दीं.

बांग्लादेशी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर

बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेशी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया. इसके विरोध में बांग्लादेश सरकार ने भारत के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और T20 वर्ल्ड कप में खेलने से भी भारत को रोक दिया. हालांकि BCCI ने बांग्लादेश का प्रस्ताव खारिज कर दिया है लेकिन बांग्लादेश टीम अभी भी खेलने के लिए सहमत नहीं है.

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण

शेख हसीना की सरकार के विरोध और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. भारत ने शेख हसीना को पनाह दी है जबकि बांग्लादेश ने उनकी वापसी की अपील की थी. हाल ही में उस्मान हादी की हत्या के बाद प्रदर्शनकारियों की भारत विरोधी गतिविधियों ने स्थिति और बिगाड़ दी. इसके चलते बांग्लादेश ने भारत में तैनात अपने हाई कमिश्नर को भी अचानक वापस बुला लिया.

इसे भी पढ़ें. इतिहास में पहली बार इस दिन पेश होगा बजट, 28 जनवरी को शुरू हो सकता है बजट सत्र

 

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This