प्रदर्शनकारियों की हत्या हुई तो US बहुत कड़ा और ताकतवर जवाब देगा, ट्रंप ने ईरान को दी सख्त चेतावनी

Must Read

Washington: ईरान में चल रहे प्रदर्शन पर अमेरिका की लगातार नजर है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान में चल रहे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान सरकार ने लोगों की हत्या शुरू की तो अमेरिका बहुत कड़ा और ताकतवर जवाब देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका ईरान की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है और हालात बिगड़ने पर वह चुप नहीं बैठेगा.

सरकारी नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

ईरान में आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोज़गारी और सरकारी नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन चल रहे हैं. कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं. गुरुवार को कंज़र्वेटिव रेडियो शो होस्ट ह्यू हेविट को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें बता दिया है कि अगर वे लोगों को मारना शुरू करते हैं, जैसा कि वे अपने दंगों के दौरान करते हैं. उनके यहां बहुत दंगे होते हैं. अगर वे ऐसा करते हैं तो हम उन पर बहुत ज़ोर से हमला करेंगे.

अत्यधिक बल प्रयोग और नागरिकों की मौत के आरोप

पहले भी ऐसे प्रदर्शनों के दौरान ईरानी सुरक्षा बलों पर अत्यधिक बल प्रयोग और नागरिकों की मौत के आरोप लगते रहे हैं. ट्रंप के बयान से साफ है कि वॉशिंगटन ईरान में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर और ज्यादा सख्त रुख अपनाने के लिए तैयार है. हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बहुत कड़ा हमला किस तरह का होगा लेकिन उनके शब्दों से यह संकेत जरूर मिलता है कि अगर ईरान में हिंसा बढ़ती है तो अमेरिका राजनीतिक, आर्थिक या सैन्य कदम उठा सकता है.

अमेरिका और ईरान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण

यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब पहले से ही अमेरिका और ईरान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं और ईरान में जारी विरोध-प्रदर्शनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें. BMC Election 2026: दाऊद भी मराठी, क्या उसे भी बनाएंगे महापौर? आचार्य पवन त्रिपाठी का ठाकरे बंधुओं पर मुंबई हमला

 

Latest News

ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई तो चुप नहीं बैठेगा US, खामेनेई के आरोप पर भडके ट्रम्प ने दी चेतावनी

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को खुली चेतावनी दी है. ट्रम्प ने कहा है कि यदि ईरानी...

More Articles Like This