Kitchen Vastu Tips: रसोई की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, कभी नहीं होगी धन की कमी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kitchen Vastu Tips: किचन घर का एक अहम हिस्सा होता है, जहां वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है. सही वास्तु अपनाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई की किस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़े: जिसका जीवन दिव्य होता है, वही मृत्यु के पश्चात बनता है देवता: दिव्य मोरारी बापू

ये चीज जरूर रखें

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई में एक मिट्टी का घड़ा जरूर रखना चाहिए. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी मिट्टी का घड़ा रखना शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आप रसोई में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखते हैं, तो इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है. वास्तु में इसे रखने के लिए किचन की उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा, जिसे ईशान कोण कहा जाता है, सबसे शुभ मानी गई है.

ये गलती न करें

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रसोई में कभी भी मिट्टी का घड़ा खाली न रखें, खासकर रात के समय. घड़े में हमेशा साफ पानी भरा होना चाहिए और उसकी नियमित सफाई भी जरूरी है. साथ ही मिट्टी के घड़े को ऐसी जगह रखने से बचें, जहां सीधी धूप पड़ती हो या अत्यधिक गर्मी अथवा ठंडक रहती हो. किचन में घड़ा रखने के लिए हमेशा ठंडी और छायादार जगह का चयन करें.

जरूर ध्यान रखें ये बातें

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए. इसके साथ ही चाकू-छुरी जैसी नुकीली चीजों को हमेशा ढककर या इस तरीके से रखना चाहिए कि वह किसी की नजर में न आएं. आपकी रसोई हवादार होनी चाहिए और उसमें पर्याप्त रोशनी का प्रबंध होना जरूरी है. इन सभी बातों का ध्यान रखने से किचन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal: 9 जनवरी ग्रहों की चाल से चमकेगा भाग्य, कई राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल

Disclaimer:
यह लेख वास्तु शास्त्र और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसमें दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ या वास्तु सलाहकार की राय अवश्य लें. हम इस जानकारी के आधार पर लिए गए किसी भी निर्णय की जिम्मेदारी नहीं लेते.

Latest News

MLA डा. राजेश्वर सिंह का विजन हुआ साकार: यूपी को मिली पहली EV बस फैक्ट्री, CM योगी ने किया लोकार्पण

लखनऊ के सरोजनीनगर के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब कभी वीरान रहने वाला यह इलाका औद्योगिक...

More Articles Like This