निष्कासित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटथिल गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न मामले में हुई कार्रवाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Mamkootathil: केरल के विधायक राहुल ममकूटथिल को रविवार तड़के उनके खिलाफ दर्ज तीसरी रेप की शिकायत मामले में गिरफ्तार किया गया.

पार्टी से निकाल दिए गए थे Rahul Mamkootathil

ममकूटथिल पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, जिन्हें उनके खिलाफ पहला रेप का आरोप सामने आने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था. यह गिरफ्तारी स्टेट क्राइम ब्रांच ने रात करीब 12.30 बजे पालक्काड से की, जब ईमेल के जरिए एक नई शिकायत मिली. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिलने के बाद उसे क्राइम ब्रांच को भेजी गई थी. शिकायत के आधार पर, जांचकर्ताओं ने बिना किसी देरी के विधायक को हिरासत में लेने का फैसला किया.

औपचारिक रूप से की गई गिरफ्तारी

इसके बाद मामकूटथिल को पथानामथिट्टा में क्राइम ब्रांच एआर कैंप ले जाया गया, जहां औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तिरुवल्ला में विधायक ने उसके साथ रेप और गंभीर यौन उत्पीड़न किया. अपने विस्तृत बयान में शिकायतकर्ता ने दावा किया कि यह दुर्व्यवहार बहुत क्रूर था और इससे उसे बहुत ज्यादा शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मामकूटथिल ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे जबरन गर्भपात करवाया. यौन उत्पीड़न के आरोपों के अलावा, शिकायत में विधायक पर वित्तीय शोषण का भी आरोप लगाया गया है.

आपराधिक मामलों की कुल संख्या अब तीन

पीड़िता ने बताया है कि ममकूटथिल ने उस पर पलक्कड़ में एक फ्लैट खरीदने का इंतजाम करने के लिए दबाव डाला और उसे बार-बार आर्थिक रूप से परेशान किया. जांचकर्ताओं का कहना है कि ये आरोप मामले को एक नया मोड़ देते हैं और चल रही जांच के हिस्से के तौर पर इनकी जांच की जाएगी. इस केस के दर्ज होने के साथ, ममकूटथिल के खिलाफ आपराधिक मामलों की कुल संख्या अब तीन हो गई है.

हिरासत में पूछताछ की मांग की जा सकती है

पहले मामले में केरल हाई कोर्ट ने पहले ही उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी थी. दूसरे मामले में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 21 जनवरी तक अग्रिम जमानत दी. हालांकि, तीसरी शिकायत सामने आने से कानूनी स्थिति बदल गई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आरोपों की पुष्टि करने और शिकायत से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और वित्तीय लेनदेन की जांच करने के लिए आगे की हिरासत में पूछताछ की मांग की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्‍न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि: केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This