मनोरंजन जगत को तगडा झटका! ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत की हार्ट अटैक से मौत

Must Read

New Delhi: इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और मशहूर गायक प्रशांत तमांग की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. महज 43 साल की उम्र में उन्होंने अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था. मौके पर द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि प्रशांत, सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आने वाले हैं, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सबसे पहले उनकी सास को मिली मौत की जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार निधन से पहले प्रशांत को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी. बताया गया कि उनकी मौत की जानकारी सबसे पहले उनकी सास को मिली. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में उनके दोस्त अमित पॉल को बताया. अमित ने फिर सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की. फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने उनके निधन की पुष्टि की है. दार्जिलिंग के मशहूर सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रशांत को लोग प्यार से कहते थे पहाड़ का गौरव

उनके अचानक चले जाने से फैंस, संगीत जगत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशांत तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाई थी. दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत को लोग प्यार से पहाड़ का गौरव कहते थे. वह सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक शख्सियत भी थे. इंडियन आइडल में आने से पहले वह कोलकाता पुलिस में तैनात थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा रह चुके थे.

कई नेपाली फिल्मों में किया काम

शो जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने शामिल थे. इसके बाद उन्होंने कई नेपाली फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर और अभिनेता काम किया. हाल ही में वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में विलेन डेनियल लेचो के किरदार में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई.

गीता थापा से की थी शादी

साल 2011 में प्रशांत ने गीता थापा से शादी की थी और हाल के वर्षों में वह पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे. प्रशांत तमांग का यूं अचानक जाना इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. क्या फिर से लौट आएगा ईरान में क्रांति से पहले का झंडा? इजरायल के एक्स पोस्ट ने मचाई खलबली

 

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This