अमेरिका ने रद्द किया रिकॉर्ड 1 लाख वीजा, सीमा सुरक्षा का दिया हवाला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Student Visa: डोनाल्‍ड ट्रंप जब से दोबारा सत्‍ता में आए है, तभी से किसी न किसी न मामले को लेकर चर्चा में बने हुए है, इन्‍ही में से एक है वीजा से मामला. दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने एक साल से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं, जो सीमा और जनता सुरक्षा को मजबूत करने के अभियान के तहत अब तक सबसे बड़ा कदम है.

पिछले वर्षो के अपेक्षा सख्‍त कार्रवाई

अमेरिकी विदेश विभाग के मुख्य उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा, “ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करना और अमेरिकी संप्रभुता को बनाए रखना है.”

पिगॉट ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले वर्षों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सख्त है. उन्होंने कहा कि “एक साल से भी कम समय में, विदेश विभाग ने विदेशी नागरिकों के 100,000 से ज़्यादा वीजा रद्द कर दिए, जो एक नया रिकॉर्ड है और 2024 के बाद से रद्द किए जाने में 150 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी है.”

वीजा रद्द किए गए नागरिकों पर थें कई आरोप 

विदेश विभाग ने कहा कि जिन विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए, उन पर कई तरह के अपराधों का आरोप था या उन्हें दोषी ठहराया जा चुका था. इनमें मारपीट, चोरी और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मामले शामिल हैं.

प्रशासन का कहना है कि वीज़ा रद्द होने के मामलों में बढ़ोतरी की वजह जांच और निगरानी की नई और सख्त व्यवस्था है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू किया गया.

अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा

पिगॉट ने कहा कि “विदेश विभाग का हाल ही में लॉन्च किया गया कंटीन्यूअस वेटिंग सेंटर यह सुनिश्चित करता है कि अमेरिकी धरती पर सभी विदेशी नागरिक हमारे कानूनों का पालन करें – और जो लोग अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा पैदा करते हैं, उनके वीज़ा तुरंत रद्द कर दिए जाएं.”

देश में प्रवेश करने के बाद भी निगरानी

अधिकारियों के मुताबिक, पहले जांच सिर्फ केवल वीज़ा आवेदन या अमेरिका में प्रवेश के समय होती थी, लेकिन अब इस नई व्यवस्था से बाद में भी निगरानी रखी जाती है. इससे किसी अपराध में नाम आने पर तुरंत कार्रवाई संभव हो पाती है.

टॉमी पिगॉट ने कहा कि यह नीति देश की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की व्यापक सोच को दिखाती है. उन्होंने कहा कि “ट्रंप प्रशासन अमेरिका को पहले रखेगा और हमारे देश को उन विदेशी नागरिकों से बचाएगा जो सार्वजनिक सुरक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं.” हालांकि बयान में ये नहीं बताया गया कि सबसे ज्यादा वीजा किन देशों के लोगों के रद्द किए गए या इनमें कितने पर्यटक, छात्र या लंबे समय से रहने वाले लोग शामिल थे.

अमेरिकी सरकार के पास वीजा रद्द करने का अधिकार

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब वीजा नीति ट्रंप प्रशासन की घरेलू और विदेश नीति का एक अहम मुद्दा बन चुकी है. अमेरिकी कानून के तहत सरकार को यह अधिकार है कि अगर किसी विदेशी नागरिक को अयोग्य माना जाए या उससे सुरक्षा संबंधी खतरा हो, तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है.

इसे भी पढें:-‘गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर…’, ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ को लेकर बोले पीएम मोदी

Latest News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद इलाके में घेराबंदी

Islamabad: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना से सनसनी फैल...

More Articles Like This