Gold Silver Price Today: चांदी की चमक बढ़ी, सोने की कीमत गिरी; जानिए आज के रेट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gold Silver Price Today: बाजार में लोगों का सोना-चांदी खरीदने का सिलसिला लगातार बना रहता है. सोना निवेश के लिहाज से सुरक्षित और लाभदायक माना जाता है, इसलिए इसके उतार-चढ़ाव पर सभी की नजर रहती है. अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने या इनमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा गया है. चांदी ने एक बार फिर नई ऊंचाई छूते हुए रिकॉर्ड बनाया है, जबकि सोने के दामों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं आज के ताजा रेट.

Gold का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. कल 22 कैरेट सोना जहां 1,32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था, वहीं आज यह घटकर 1,31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसी तरह 24 कैरेट सोना भी 1,44,150 रुपये से फिसलकर 1,43,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी आज 22 और 24 कैरेट दोनों श्रेणियों में करीब 750 से 800 रुपये तक की नरमी देखने को मिली है.

Silver की कीमत

अगर बात की जाए चांदी के भाव की तो बता दें कि आज चांदी ने तेजी पकड़ी हुई और तेजी को बरकरार रखते हुए आज चांदी में पूरे 5,000 रुपये की तेजी आई है. सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत बढ़कर 2,95,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि कल यह 2,90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी. मौजूदा तेजी को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में चांदी 3 लाख रुपये के स्तर को भी पार कर सकती है और नया रिकॉर्ड बना सकती है.

UP में सोने का भाव

यूपी की राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. कल 22 कैरेट सोना 1,32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था, जो आज घटकर 1,31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव भी 1,44,150 रुपये से फिसलकर 1,43,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. यानी आज दोनों श्रेणियों में करीब 750 से 800 रुपये तक की नरमी देखने को मिली है.

जानिए MP में सोने का भाव

अगर बात करें मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में मामुली गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल 1,32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वो आज 1,31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. अगर 24 कैरेट सोने की बात करें, तो कल जहां यह 1,44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था, वहीं आज इसका भाव घटकर 1,43,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस तरह आज 22 और 24 कैरेट दोनों में करीब 750 से 800 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

Latest News

‘वर्तमान चुनौतियों पर ही नहीं, भविष्य के युद्धों की कर रहे तैयारी’, सेना दिवस पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Army Chief Upendra Dwivedi: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This