वेनेजुएला से ऐसे भागी थीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मचाडो, याद किया वह भयावह मंजर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

María Corina Machado: वेनेजुएला में विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंपने के बाद से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. मचाडो ने समुद्र के रास्ते अपने देश से भागने के दर्दनाक अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि मादुरो सरकार के बढ़ते दबाव के बीच इस खतरनाक यात्रा के दौरान उन्हें अपनी जान का डर था, जिसके बाद वह अमेरिका पहुंचीं.

María Corina Machado ने याद किया मंजर

मचाडो ने हेरिटेज फाउंडेशन थिंक-टैंक में हुई वॉशिंगटन न्यूज कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टरों को बताया, “यात्रा के दौरान नाव में एक पल ऐसा आया, जब मुझे चोट लगी क्योंकि लहरें छह फीट से भी ज्यादा ऊंची थीं. तेज हवाओं ने जहाज को हिला दिया और जरूरी नेविगेशन सिस्टम एक साथ फेल हो गए. हम समुद्र में खो गए. हमने जीपीएस का सिग्नल खो दिया. सैटेलाइट फोन ने काम करना बंद कर दिया और स्टारलिंक एंटीना भी ठीक से काम नहीं कर रहा था, सब एक ही समय में हुआ.”

स्थिति बहुत खतरनाक और डरावनी थी

मचाडो ने कहा कि स्थिति बहुत खतरनाक और डरावनी थी और यह कई घंटों तक चली. लेकिन आखिर में, जैसा कि मैं कहती हूं, हम आगे बढ़ गए. इसमें शामिल लोगों की सुरक्षा के लिए मैं तब तक इंतजार करूंगी जब तक सरकार की उन्हें नुकसान पहुंचाने की क्षमता कम नहीं हो जाती. मचाडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका बचना कोई इत्तेफाक नहीं था. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक चमत्कार है. मैं यहां हूं और मुझे पता है कि किसी दिन मैं आपको सारी जानकारी विस्तार से दे पाऊंगी.

अमेरिका के समर्थन पर जताया भरोसा

वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई को मचाडो ने व्यक्तिगत दुश्मनी के बजाय आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा बताया. उन्होंने कहा, “यह ड्रग कार्टेल और न्याय के बारे में है. यह एक क्रिमिनल स्ट्रक्चर के बारे में है.” उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लाखों वेनेजुएलावासियों का प्रतिनिधित्व करता है. मैं लाखों वेनेजुएलावासियों के एक बड़े आंदोलन की सिर्फ एक सदस्य हूं जिसने आजाद होने का फैसला किया है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.” मचाडो ने अमेरिका के समर्थन पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “मुझे कोई शक नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी सरकार और अमेरिका के लोग लोकतंत्र, न्याय, आजादी और वेनेजुएला के लोगों के मैंडेट का समर्थन करते हैं.”

अमेरिका एक ज्यादा सुरक्षित देश है

उन्होंने वेनेजुएला के बदलाव को अमेरिकी सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा, “3 जनवरी के बाद आज अमेरिका एक ज्यादा सुरक्षित देश है. वेनेजुएला में स्थिरता से ज्यादा खुशहाली और ताकत आएगी.” वेनेजुएला में फिर से लोकतंत्र स्थापित करने को लेकर मचाडो ने कहा, “अगर संविधान का सम्मान किया जाता, तो हमारे पास एक हजार राजनीतिक कैदी नहीं होते. इस बदलाव में कई चरण शामिल हैं, जिसकी शुरुआत ज़ुल्म को खत्म करने से होती है. सभी टॉर्चर सेंटर बंद करने होंगे.”

लापता कैदियों को ढूंढने में तेजी लाने पर भी जोर दिया

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों और देश से लौटे लोगों के लिए गारंटी की मांग की और लापता कैदियों को ढूंढने में तेजी लाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “मैं सैकड़ों लोगों की बात कर रही हूं. वे बस गायब हो गए हैं.” मचाडो ने कहा कि सरकार ने माइग्रेशन को हथियार बना लिया है. उन्होंने तर्क दिया कि माइग्रेशन को रोकने के लिए लोकतांत्रिक बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर लोगों को आजादी और सुरक्षा की उम्मीद हो, तो वे समाधान का हिस्सा बनने के लिए वापस लौटने को तैयार हैं.”

ये भी पढ़ें- कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Latest News

US में भारतीय नागरिक को 30 महीने की जेल, अमेरिकी अदालत ने सुनाया फैसला, ये लगे गंभीर आरोप?

Washington: अमेरिका की अदालत ने भारतीय नागरिक संजय कौशिक को ढाई साल की जेल की सजा सुनाई है. कौशिक...

More Articles Like This