‘बांग्लादेश में फंसे हजारों भारतीय छात्र!’, हसीना की सत्ता से जाने के बाद बढ़े हमले, भारत-विरोधी भावना ने बदली देश की छवि?

Must Read

Dhaka: बांग्लादेश में भारी हिंसा और तनाव के बीच 9,000 से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र संकट में हैं. भारतीय हिंदू छात्रों के लिए चिंता और भी गहरी है. हसीना की सत्ता से विदाई के बाद धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हमलों की खबरें बढ़ी हैं. ऐसे में बांग्लादेश में पढ़ रहे हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए डर अब रोजमर्रा की सच्चाई बन गया है. राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती भारत-विरोधी भावना ने उस देश की छवि बदल दी है, जिसे कभी उच्च शिक्षा के लिए सुरक्षित और किफायती गंतव्य माना जाता था.

9,000 से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र अध्ययनरत

इस समय बांग्लादेश में 9,000 से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र अध्ययनरत हैं. भारत के महंगे निजी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम फीस के कारण वर्षों तक भारतीय छात्रों के लिए बांग्लादेश एक आकर्षक विकल्प रहा. लंबे समय तक यह व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही और भारतीय छात्र ढाका के शैक्षणिक माहौल में सहज रूप से घुल-मिल गए. द साउथ एशियन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है. हालांकि अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन और हिंसक कार्रवाई के बाद शेख हसीना की सत्ता से विदाई के साथ ही यह संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया.

अब असुरक्षा की पहचान राष्ट्रीयता से जुड़ गई

दिसंबर में एक भारतीय छात्र पर स्थानीय गिरोह ने हमला कर उसका मोबाइल फोन और बटुआ लूट लिया. सीसीटीवी में कैद इस घटना ने कैंपसों में सनसनी फैला दी और यह धारणा और मजबूत हुई कि अब असुरक्षा की पहचान राष्ट्रीयता से जुड़ गई है. छात्रों का कहना है कि वे खुद ही कर्फ्यू जैसा जीवन जीने लगे हैं. धीमी आवाज में बात करते हैं और हर समय सतर्क रहते हैं.

स्थिति को और गंभीर बनाने वाला पहलू इसका समय

द साउथ एशियन टाइम्स में बांग्लादेश स्थित राजनीतिक और रक्षा विश्लेषक एम. ए. हुसैन ने लिखा कि स्थिति को और गंभीर बनाने वाला पहलू इसका समय है. बांग्लादेश बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच राष्ट्रीय चुनाव की ओर बढ़ रहा है. कानून व्यवस्था की मौजूदगी बढ़ी है लेकिन बयानबाजी भी तेज हुई है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का दावा है कि व्यवस्था नियंत्रण में है, अपराध दर स्थिर है और विदेशियों पर कोई संगठित खतरा नहीं है. ये दावे आंकड़ों के लिहाज से सही हो सकते हैं लेकिन मनोवैज्ञानिक रूप से अपर्याप्त हैं.

ये घटनाएं राजनीतिक हैं, सांप्रदायिक नहीं

ढाका का कहना है कि ये घटनाएं राजनीतिक हैं, सांप्रदायिक नहीं. लेकिन उस छात्र को इससे कोई दिलासा नहीं मिलता, जिसकी पहचान सामने आते ही परीक्षक का लहजा सख्त हो जाता है. राजनीति में मंशा से ज्यादा असर मायने रखता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय छात्र बांग्लादेशी संस्थानों को न सिर्फ ट्यूशन फीस के रूप में राजस्व देते हैं बल्कि शैक्षणिक आदान-प्रदान और आपसी सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं, ऐसे में दांव काफी ऊंचे हैं.

इसे भी पढ़ें. PM Modi आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कों दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

Latest News

‘खतरे में यूक्रेन की परमाणु सुरक्षा!’, रूस बना रहा विनाशकारी हमले का प्लान, विदेश मंत्री ने दी पुतिन को चेतावनी

Kyiv: खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि रूस अब यूक्रेन पर बडा हमला कर सकता है. यह जानकारी...

More Articles Like This