दुल्लहपुर/जखनिया (गाजीपुर)। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने शाकाहार अपनाने, शराब आदि नशों को त्यागने, चरित्र उत्थान, सामाजिक समरसता लाने तथा कुछ समय निकाल कर भगवान का भजन करने आदि की प्रेरणा देने का संदेश देते हुए कल सायं किसान इंटर कॉलेज खिलमा सिखड़ी के मैदान में पड़ाव किया. यहां बड़ी संख्या में भाई-बहनों द्वारा कलश, पुष्पवर्षा से काफिले का भव्य स्वागत किया गया.
सत्संग सभा में अपने प्रवचन में संत पंकज जी महाराज ने कहा कि यह अनमोल मनुष्य शरीर आपको परमात्मा ने बड़ी दया करके दिया है. इसमें रहकर लोक-परलोक दोनों बना लें. सभी धर्मों की किताबों में नेक बनने और कुछ समय निकाल कर उस मालिक को याद करने का संदेश है. दोनों आंखों के मध्य में जीवात्मा बैठी है. उसमें ऊपरी लोकों को देखने के लिए तीसरा नेत्र, दिव्य नेत्र है और साथ ही ऊपर से आने वाली अनहदवाणी, कलमा सुनने के लिए तीसरा कान है.
जब आपकी सुरत शब्द नाम योग के साधक संत महात्मा फकीर, जिन्होंने परमात्मा को पा लिया है, मिल जाएंगे तो प्रभु प्राप्ति का रास्ता बता देंगे. उनके बताए रास्ते पर चलकर जब आप साधन, भजन करेंगे तो आपको ऊपरी लोकों के दृश्य दिखाई देंगे और वहां से आ रही आवाजें भी सुनाई देने लगेंगी. इसके लिए आपको सबसे पहले मानव धर्म, इंसानी मजहब अपनाना पड़ेगा. सत्य, अहिंसा, करुणा जैसे गुणों को अपनाना होगा.
महाराज जी ने कहा कि यदि सब लोग अपना-अपना काम मेहनत और ईमानदारी से करने लगें तो यह देश स्वर्ग बन जाएगा. अपने दो घंटे के सत्संग में आत्मा-परमात्मा के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब आप ध्यान करेंगे तो बहुत छोटा सा बिंदु दिखाई देगा. वही असली हरिद्वार है. उसके खुलने पर इतनी विशालता है कि उसमें कितने संसार समा जाएंगे. महाराज जी ने सभी से शाकाहार अपनाने और नशा त्यागने की अपील की. सभी से एक-एक गांव गोद लेकर गुरु महाराज के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
आगामी 3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम आगरा-दिल्ली मथुरा हाईवे पर होने वाले होली सत्संग मेले में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया. सभी को सत्संग मेले में आने के लिए साधुवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की. शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा.
इस अवसर पर आयोजकगण केदार प्रजापति, अमित प्रजापति, रमेश चंद्र यादव ‘पप्पू’, राकेश कुशवाहा, राम लगन राजभर, राम प्रवेश राजभर, शिव प्रकाश ‘पहलवान’, सोहन यादव, विन्ध्याचल यादव, नीबूलाल यादव, अजीत दुबे, बलवीर सिंह, स्वागत समिति के सभी सदस्य, सहयोगी संगत खीरी लखीमपुर के श्रीकृष्ण, खन्नूलाल, कनौजी लाल वर्मा आदि संस्था के कई पदाधिकारी व प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे. डॉ. रामअवध सिंह यादव प्रधानाचार्य, राम अवध सिंह यादव प्रवक्ता सहित किसान इंटर कॉलेज सिखड़ी परिवार का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा.
कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव खेल मैदान अतरौला ब्लॉक जखनिया के लिए प्रस्थान कर गई. यहां कल (आज) दोप. 12 बजे से धर्म संदेश आयोजित है.