Aaj Ka Rashifal: बसंत पंचमी पर इन राशियों को मिलेगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 23 January 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है और हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर ज्योतिषाचार्य दैनिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है, जो ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है.

इस शुभ अवसर पर शिक्षा, करियर, रचनात्मक कार्य और नए आरंभ के लिए दिन विशेष माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा और किसे मिलेगा भाग्य का साथ, किसे बरतनी होगी सावधानी.

Aaj Ka Rashifal, 23 January 2026

मेष राशि
आज का दिन जरूरी काम पूरे करने में बीतेगा. पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा. किसी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करना पड़ सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं और किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से उलझन सुलझेगी. राजनीति से जुड़े लोग सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे.

वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. किसी रिश्तेदार से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे. निजी नौकरी में पदोन्नति की खबर मिल सकती है. इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए मौके बनेंगे.

मिथुन राशि
आज का दिन सकारात्मक रहेगा. कारोबार में मुनाफा होगा और ग्राहकों से रिश्ते मजबूत होंगे. वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा. संतान से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. टीमवर्क से वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.

कर्क राशि
आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. छात्रों को मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेंगे. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा.

सिंह राशि
आज का दिन लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं. जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर रहेगा. नौकरी में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. पुराने कर्ज चुकाने का मौका मिल सकता है.

कन्या राशि
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा. सामाजिक गतिविधियों से मान-सम्मान बढ़ेगा. फैशन डिजाइनिंग से जुड़े लोगों को बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. सम्मान और प्रशंसा मिलने के योग हैं.

तुला राशि
आज का दिन संतुलित रहेगा. खानपान को लेकर सतर्क रहें. आय में बढ़ोतरी के संकेत हैं. छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें.

वृश्चिक राशि
आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कानूनी मामलों में राहत मिलने की संभावना है.

धनु राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. किसी क्लाइंट के साथ बैठक लाभदायक साबित होगी. संतान से खुशखबरी मिल सकती है.

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी. अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा. स्टेशनरी व्यवसाय में लाभ होगा. माता-पिता का स्नेह और सहयोग मिलेगा.

कुंभ राशि
आज का दिन अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा. वरिष्ठों की सलाह फायदेमंद साबित होगी. लेखन से जुड़े लोगों की रचना प्रकाशित हो सकती है. स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम करें. व्यापार में विस्तार के योग बन रहे हैं.

मीन राशि
आज का दिन बेहतरीन रहेगा. मेहमानों के आगमन से घर में खुशहाली रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे होंगे. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. बच्चों की उपलब्धियों से गर्व महसूस होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- सत्य, अहिंसा और करुणा से बनेगा बेहतर समाज: पंकज जी महाराज

Latest News

सीवान: CM नीतीश कुमार के आगमन के बीच ब्लास्ट, एक युवक की मौत, कई घायल

Bihar: बिहार से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सीवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल...

More Articles Like This