Welcome Firing Incident: दिल्ली से ससनीखेज खबर सामने आई है. यहां वेलकम इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को कई गोलियां मारी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
इस रूप में हुई मृतक की पहचान
मृतक की पहचान 24 वर्षीय के फैजान के के रूप में हुई. बताया गया है कि फैजान पर तीन राउंड फायरिंग की गई. एक गोली उसके सिर से आर-पार हो गई, जबकि 2 गोलियां उसके सीने पर लगीं. उसके हाथ में भी जख्म मिले हैं. परिवार के लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने गोली मारने के साथ ही फैजान पर चाकू से भी वार किया.
मृतक फैजान के भाई ने कहा…
फैजान के भाई का कहना है कि उसने किसी से कर्ज लिया था और उसे चुका नहीं पा रहा था. जिसके बाद कर्ज देने वाले और उसके बेटे ने फैजान के साथ मारपीट की थी. इसको लेकर फैजान ने भजनपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी और अब बदमाशों ने उसके भाई को गोली मार दी. फैजान के भाई के अनुसार, कर्ज देने वाले शख्स और उसके बेटे ने ही उसके भाई को मरवाया है.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के वेलकम थाना इलाके के मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लॉन्ज एंड कैफे में फायरिंग की वारदात हुई है. फायरिंग के दौरान एक युवक घायल हो गया. फिर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. वेलकम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

