UP Foundation Day 2026: पीएम मोदी ने कहा- बीते 9 साल में बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बना यूपी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Foundation Day 2026: उत्तर प्रदेश शनिवार को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. 24 जनवरी 1950 को ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था और तब से हर साल इस तारीख को प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शुभकामनाएं दी और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला.

पीएम मोदी ने दी बधाई UP Foundation Day 2026

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय संस्कृति और विरासत की समृद्धि में अमूल्य योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. डबल इंजन सरकार और विकास को समर्पित यहां के लोगों की सहभागिता से हमारे इस राज्य ने बीते नौ वर्षों में बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बनने का सफर तय किया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश की प्रगति को गतिशील बनाए रखने में उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य बहुत काम आने वाला है.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की यह धरती भारत की विकास यात्रा में एक मजबूत आधार स्तंभ रही है. मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. मैं इस राज्य के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.”

अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. सनातन संस्कृति की अमूल्य विरासत से सिंचित, गंगा-यमुना की पावन और उर्वर भूमि उत्तर प्रदेश वह धरती है, जिसने राष्ट्र को संस्कृति, साधना, शक्ति और संकल्प के मार्ग पर सदैव अग्रसर किया है. आज डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश विकास और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश के सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना करता हूं.”

वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर मना रही है. ‘यूपी दिवस’ का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा. जिला स्तर पर मंत्री और पदाधिकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गांव-ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अलग-अलग कला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर पांच ऐसे लोगों को उत्तर गौरव सम्मान भी दिया जाएगा, जिन्होंने राज्य को पहचान दिलाने में योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, बादलों से ढ़केगा आसमान, गिरा तापमान, दिल्ली-लखनऊ समेत कई पटना में अलर्ट

Latest News

Russia Attacks Ukraine: रूस ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों पर किया हमला, 13 लोग घायल

Russia Attacks Ukraine: लगभग चार साल से रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. अभी तक सीजफायर को लेकर...

More Articles Like This