पंजाब: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2.5 किलो RDX के साथ 4 आतंकी अरेस्ट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab Crime: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गणतंत्र दिवस से पहले होशियारपुर में पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में चार खतरनाक आतंकियों को अरेस्ट किया गया है. इनके पास से करीब 2.5 किलो आरडीएक्स से भरा आईईडी और हथियार बरामद किया गया है.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान दिलजोत सिंह, हरमन सिंह उर्फ हैरी उर्फ हरी, अजय उर्फ महिरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला के रूप में हुई है. ये सभी एसबीएस नगर जिले के राहों क्षेत्र के निवासी हैं.

आतंकियों के पास दो पिस्टल भी बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह आतंकी मॉड्यूल अमेरिका-आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल हैंडलरों द्वारा संचालित किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बरामद आईईडी का इस्तेमाल आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को ध्यान में रखते हुए एक सुनियोजित आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए किया जाना था. पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्तौल भी बरामद किया है.

बीकेआई के हैंडलर अमेरिका में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहे थे, इन्हें पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा विस्फोटक पदार्थ मुहैया कराए जा रहे थे. ये गिरोह पंजाब की शांति भंग करने और टारगेटेड हमले करने के लिए तैयार किया गया था. पुलिस चारों आतंकियों से पूछताछ कर ही हैं. इनके अन्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

डीजीपी कहा कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए विस्तृत जांच जारी है. ऑपरेशन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मलिक ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर होशियारपुर पुलिस और सीआई जालंधर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आरडीएक्स-आधारित आई.ई.डी. और दो पिस्टल बरामद किया.

Latest News

अमेरिका के कई हिस्‍सों में तेजी से बढ़ रहा तूफान, हाई अलर्ट पर सरकार

US Typhoon Alert: अमेरिका के कई हिस्सों में शीत तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह तूफान मिडवेस्ट,...

More Articles Like This