Kathua: जम्मू-कश्मीर के बिलावर के धर्मपुर सुराणा में आज संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए. इस पर सेना ने तत्काल सर्च आपरेशन शुरू कर दिया. यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई, जब सेना दो माह से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को ढेर करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी.
सेना ने रद्द किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, शुरु किया सर्च ऑपरेशन
संदिग्ध आतंकियों के दिखने पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दिया और तत्काल एम्बुश लगाकर ऑपरेशन शुरू कर दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सेना ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
नागरिकों से की इलाके से दूर रहने की अपील
सुरक्षा एजेंसियां इस इलाके में सतर्क हैं और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इलाके से दूर रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल सुरक्षा बलों को दें, ताकि संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा जा सके.

