Bihar Politics: अब तेजस्वी यादव के हाथों में पार्टी की कमान, लालू यादव की राजनीति पर लगा पूर्ण विराम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है. बिहार की प्रमुख पार्टियों में से एक राष्ट्रीय जनता दल में आज एक नए युग की शुरुआत हो गई है. पार्टी ने तेजस्वी यादव को RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना है.

आरजेडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद पहले लालू यादव के पास था. वह 1997 में पार्टी की स्थापना के बाद से ही ये पद संभाल रहे थे. राजद के इस फैसले के बाद पार्टी में लालू युग का ऑफिशियल अंत हो गया है. अब तेजस्वी यादव ही पार्टी के हाईकमान होंगे.

पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट किया, “एक नए युग की शुरुआत! तेजस्वी यादव जी को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.”

यह घोषणा RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र में की गई, जिसमें लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री शामिल थे. लालू यादव ने अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपने बेटे तेजस्वी यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा.

Latest News

Padma Awards 2026: इस वर्ष देश के इन शख्सियतों को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें लिस्ट

Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा हो चुकी है. जिन शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया...

More Articles Like This