बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां संपत्ति विवाद में रिश्ते का खून हुआ है. छोटे भाई ने गोली मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं.
यह खौफनाक वारदाद खुर्जा नगर में हुई. मृतक की पहचान आस मोहम्मद (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खुर्जा नगर में पॉटरी का संचालन करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो, उसका छोटा भाई जान मोहम्मद संपत्ति विवाद को लेकर उससे नाराज था. इसी विवाद के चलते जान मोहम्मद ने आवेश में आकर आस मोहम्मद पर सिर और गर्दन में गोलियां चला दीं, जिससे आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. संपत्ति विवाद के इस मामले में पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

