UP: सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- घबराइए मत, हर समस्या का होगा समाधान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Janata Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद मंगलवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की. सीएम ने गंभीरतापूर्वक लोगों की समस्याएं सुनाते हुए उनके प्रार्थना पत्र को पढ़ा और समाधान का भरोसा दिलाया.

सीएम ने मौजूद अधिकारियों को किया निर्देशित

सीएम योगी नलोगों की समस्याएं सुनते हुए आत्मीयता से बोले, ‘घबराइए मत, समस्या का समाधान कराया जाएगा.’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निराकरण कराएं. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

सीएम ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं

मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे. अपनेपन के भाव में ‘कहां से आए हैं, क्या बात है’, कहते हुए एक-एक कर सीएम ने सबकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे. किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है.

इलाज में बाधक नहीं होगी धन की कमीः सीएम योगी

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी, सरकार भरपूर आर्थिक मदद देगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें.

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी ने प्यार दुलार किया. उन्हें स्कूल जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को चॉकलेट भी दी.

Latest News

पटना के होटल में ब्रिटिश अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भारत से क्या था कनेक्शन..?

Patna: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे में ठहरे इंग्लैंड के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी...

More Articles Like This