Hindi Jokes: जब जीजा ने साली की बोलती कर दी बंद, पढ़े आज के मजेदार जोक्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Jokes: अगर दिन की शुरूआत एक प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ की जाए, तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है. अगर आपके चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट नहीं आती है, तो हम आपको इसका एक बहाना दे देते हैं. आपको सेहतमंद बनाए रखने की अपनी कोशिश के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुलों के साथ.

ये भी पढ़े: Funny Jokes: डॉक्‍टर-मरीज की बातें सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़े आज के मजेदार जोक्‍स

साली ने जीजा से पूछा- जीजा जी, क्या आप जर्मन भाषा पढ़ सकते हो?
जीजा ने कहा- क्यों नहीं, बिल्कुल पढ़ सकता हूं
साली- वो कैसे जीजा जी?
जीजा- साली जी, बस अगर जर्मन भाषा हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तब पढ़ सकता हूं।
साली की बोलती हुई बंद

ये भी पढ़े: Funny Jokes: मास्‍टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्रा का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

पप्पू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
टीटू- क्यों?
पप्पू- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया..!!

ये भी पढ़े: Jokes: टीचर और स्‍टूडेंट के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
पप्पू- मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू- मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.

ये भी पढ़े: Funny Jokes: डॉक्‍टर और मरीज की बात सुन हो जाएंगे लोट-पोट, पढ़ें ये मजेदार जोक्‍स

बरसात के प्यारे मौसम में….
सिंगल- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं…
कपल- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं.

ये भी पढ़े: Jokes: पति-पत्‍नी के ये मजेदार जोक्‍स, पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Latest News

‘भारत के भविष्‍य पर चर्चा’, बजट पेश करने के बाद छात्रों के साथ विचार-विमर्श करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2026-27: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी. इसके बाद वो देश के...

More Articles Like This

Exit mobile version