Funny Jokes: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की ऐसे की तारीफ, सुनकर छूट जाएगी हंसी

Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आपको समय भी नहीं दे पाते है. वर्तमान समय में खुद को स्‍वस्‍थ रखना एक चुनौती बन गया है. यही वजह है कि आजकल लोग अक्सर तनाव व अवसाद जैसी समस्‍याओं का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आप सिर्फ एक छोटी सी एक्टिविटी से तनाव जैसी समस्‍या से निजात पा सकते है. जी हां, हंसने से हमे कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलता है. हंसने से दिल से संबंधित बीमारी का खतरा भी कम होता है.

अगर आप इन समस्‍याओं से बचे रहना चाहते हैं तो आपको अपना ख्याल जरूर रखना चाहिए. अगर आप अपने लिए ज्‍यादा समय नहीं निकाल पाते हैं तो कम से कम दिन में थोड़ा सा समय निकाल कर जरूर हंसे. आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आए है जिसे पढ़ कर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. तो फिर देर किस बात की. आइए शुरू करते है हंसने और हंसाने का सिलसिला…

पत्नी अपने पति से बोली- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.
पति ने कहा- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है…?
पत्नी बोली- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी.

टीटू अपने दोस्त से बोला- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि 
जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?

बब्लू डब्‍लू से बोला- अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं,
मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है.
डब्‍लू बोला- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे.

बेटा अपने पिता से- मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी औरतों से डर लगता है.
पिता बोला – कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.  

दो चूहे एक पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा,
एक चूहा हाथी पर गिर गया 
तभी दूसरा चूहा बोला…
दबा कर रख साले को मैं भी आता हूं….  

लड़का लड़की से- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं…
लड़की पूछी- कौन-कौन हैं तुम्‍हारे घर में…?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे…!

बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- तुम बहुत खूबसूरत हो.
गर्लफ्रेंड- ओह जानू सच…
बॉयफ्रेंड- हां, तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
गर्लफ्रेंड- सच में?
बॉयफ्रेंड- हां बा बा…
गर्लफ्रेंड- और क्या कर रहे हो अभी?
बॉयफ्रेंड- मजाक…  

ये भी पढ़ें:- Jokes: संता– तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…? जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This

Exit mobile version