Jokes: संता– तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…? जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आपको समय भी नहीं दे पाते है. वर्तमान समय में खुद को स्‍वस्‍थ रखना एक चुनौती बन गया है. यही वजह है कि आजकल लोग अक्सर तनाव व अवसाद जैसी समस्‍याओं का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आप सिर्फ एक छोटी सी एक्टिविटी से तनाव जैसी समस्‍या से निजात पा सकते है. जी हां, हंसने से हमे कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलता है. हंसने से दिल से संबंधित बीमारी का खतरा भी कम होता है.

अगर आप इन समस्‍याओं से बचे रहना चाहते हैं तो आपको अपना ख्याल जरूर रखना चाहिए. अगर आप अपने लिए ज्‍यादा समय नहीं निकाल पाते हैं तो कम से कम दिन में थोड़ा सा समय निकाल कर जरूर हंसे. आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्‍स लेकर आए है जिसे पढ़ कर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. तो फिर देर किस बात की. आइए शुरू करते है हंसने और हंसाने का सिलसिला…

-संता– तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…???
बंता– जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है…

-एक आदमी बोला- सर, मेरी वाइफ गूम हो गई है.
पोस्टमैन- यह पोस्ट ऑफिस है, पुलिस स्टेशन नहीं,
आदमी- ओह सॉरी सॉरी! ख़ुशी के मारे कहा जाऊ, कुछ समझ में नहीं आ रहा… !

-संता ने बंता से कहा- जरूरी नहीं है कि पत्नी अपना गुस्सा लड़-झगड़ कर ही निकाले. एक और तरीका है.
बंता बोला- क्या?
संता बोला- वह मोटी-कच्ची रोटी और सब्जी में बिना नमक डाले भी अपना गुस्सा निकाल सकती है.  

-टीचर स्‍टूडेंट से- इतने दिन से कहा थें?
स्‍टूडेंट- बर्ड फ्लू हुआ था,
टीचर- लेकिन ये तो बर्ड्स को होता है?
स्‍टूडेंट- आपने मुझे इंसान समझा ही कहा है, रोज़ तो मुर्गा बना देती हो.

स्‍टूडेंट की हुई कुटाई.

ये भी पढ़े :- Funny Jokes: डॉक्टर-मरीज की बाते सुनकर हो जाएगे लोट-पोट, पढ़े ये मजेदार जोक्‍स

-बंटू- मंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाओगे?
मंटू बोला- डूब जाने दो, दोनों को… दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.
बंटू की बोलती बंद!

-एक बीमार शराबी डॉक्टर के पास गया और बोला…
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं…
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी- इसका मतलब अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है… 
इस पर डॉक्टर चुप और शराबी खुश… 

-पत्नी पति से बोली- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है. 
पति (झुंझलाकर) बोला- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो…

-संता बंता से पूछा- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ कि नही?
बंता बोला- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता (बंता से)- क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता- और नहीं तो क्या।
संता- फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी

ये भी पढ़े :- Funny Jokes: साइकिल से जा रहा था पप्पू, अचानक जो हुआ उसे जान आप रोक नहीं पाएंगे हंसी

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version