Video: तो ये है “बेवफा” SDM ज्योति के गांव का हाल?

Must Read

SDM Jyoti Maurya: वाराणसी के चिरईगाँव की रहने वाली PCS अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों पूरे देश भर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. लोग इनके ऊपर तमाम प्रकार के रील और मीम भी बना रहे हैं. ज्योति के पति आलोक मौर्या ने इन पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए किसी किसी गैर मर्द से उनके अवैध संबंध की बात भी कहते नजर आ रहे हैं. मामला इतना बढ़ चुका है कि ज्योति परिवाद दाखिल कर आलोक से तलाक की अपील भी कर चुकी हैं. उन्होंने आलोक पर 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार दहेज के रूप में मांगने का भी आरोप लगाया है.

Latest News

‘आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना…’, धनश्री संग खुलेआम फ्लर्ट करते दिखे Pawan Singh

Rise and Fall: टीवी का रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में...

More Articles Like This