23 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 23 जुलाई, दिन बुधवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
23 जुलाई, बुधवार का पंचांग (23 July 2025)
23 जुलाई का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन सावन की शिवरात्रि जो मनाई जा रही है. शिवरात्रि के दिन शिव भक्त शुभ मुहूर्त में शिव जी की विधि विधान पूजा करते हैं साथ ही शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो कोई इस विशेष दिन पर सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ की अराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवरात्रि के दिन रात्रि के चार प्रहर की पूजा का खास महत्व माना जाता है. तो वहीं शिवरात्रि की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त निशिता काल समय माना जाता है. यहां हम पंचांग से जानेंगे सावन शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से शुभ मुहूर्त रहने वाला हैं और राहुकाल कब से कब तक रहेगा.
23 जुलाई 2025 पंचांग (23 July 2025 Panchang)
इस दिन श्रावण चतुर्दशी देर रात 2 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. वहीं शाम 5 बजकर 55 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा. अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा. अमृत काल सुबह 08:32 से 10:02 तक, गोधूलि मुहूर्त शाम 07:18 से 07:39 तक रहेगा। सूर्यास्त 06:12 तो सूर्यास्त 07:18 पर होगा. योग व्याघात दोपहर 12:34 तक फिर हर्षण लग जाएगा.
सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त 2025
सावन शिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त दिन भर रहेगा। वहीं शिवरात्रि पर निशिता काल पूजा समय देर रात 12:23 से 01:07 बजे तक रहेगा.
सावन शिवरात्रि चार प्रहर पूजा समय 2025
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय 23 जुलाई 2025, 07:18 पी एम से 10:01 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय 23 जुलाई 10:01 पी एम से 24 जुलाई 12:45 ए एम
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 24 जुलाई 12:45 ए एम से 03:29 ए एम
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 24 जुलाई 03:29 ए एम से 06:13 ए एम
23 July 2025 का शुभ मुहूर्त
श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि– 23 जुलाई के प्रात: 04:40 मिनट तक
दिन– मंगलवार
ध्रुव योग- दोपहर 03:32 मिनट तक
मृगशिरा नक्षत्र- शाम 07:25 मिनट तक
शुक्र ग्रह गोचर- दोपहर 12:55 मिनट पर मृगाशिरा नक्षत्र में प्रवेश
व्रत और पर्व- भौम प्रदोष और मंगला गौरी व्रत
अभिजीत मुहूर्त– 12:00 बजे से 12:55 बजे तक
राहुकाल का समय
दिल्ली- दोपहर 12:27 – 02:10 PM
मुंबई- दोपहर 12:45 – 02:23 PM
चंडीगढ़- दोपहर 12:22 – 02:13 PM
लखनऊ- दोपहर 12:13 – 01:54 PM
भोपाल- दोपहर 12:26 – 02:06 PM
कोलकाता- दोपहर पहले 11:43 – 01:23 PM
अहमदाबाद- दोपहर 12:46 – 02:26 PM
चेन्नई- दोपहर 12:15 – 01:51 PM
सावन शिवरात्रि चौघड़िया मुहूर्त 2025
लाभ – उन्नति – 06:12 AM से 07:50 AM
अमृत – सर्वोत्तम – 07:50 AM से 09:29 AM
शुभ – उत्तम – 11:07 AM से 12:45 PM
चर – सामान्य – 04:01 PM से 05:39 PM
लाभ – उन्नति – 05:39 PM से 07:18 PM
रात्रि का चौघड़िया
शुभ – उत्तम – 08:39 पी एम से 10:01 पी एम
अमृत – सर्वोत्तम – 10:01 पी एम से 11:23 पी एम
चर – सामान्य – 11:23 पी एम से 12:45 ए एम, जुलाई 24
लाभ – उन्नति – 03:29 ए एम से 04:51 ए एम, जुलाई 24
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:57 AM
सूर्यास्त – 7:09 PM
चन्द्रोदय – Jul 23 3:57 AM
चन्द्रास्त – Jul 23 6:16 PM
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)