Aaj Ka Rashifal: इन पांच राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में होगा इजाफा, जानें बाकी राशियों का हाल ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Aaj Ka Rashifal, 23 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 23 मई दिन शुक्रवार है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

23 May 2025 का राशिफल Horoscope

मेष (Aries):
आज का दिन बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपके किसी नई नौकरी के प्रयास बेहतर रहेंगे. व्यापार में भी आपको अच्छी योजना पर काम करने का मौका मिलेगा. परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपका पूजा-पाठ में खूब मन लगेगा.
वृषभ (Taurus):
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, क्योंकि किसी सदस्य को रिटायरमेंट जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको अपने भाइयों से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ अनबन होने की संभावना है.
मिथुन (Gemini):
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपका बिजनेस में आप कुछ नये उपकरणो को भी शामिल कर सकते हैं. मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे. माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, लेकिन आपको उससे पीछे नहीं हटाना है.
कर्क (Cancer):
आज का दिन आपके मान सम्मान को बढ़ाने वाला रहेगा. किसी काम को लेकर आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. कानूनी मामलों में आप अपनी आंखों व कान खुले रखें, नहीं तो विरोधी आपका नुकसान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपको अपने भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा.
सिंह (Leo):
आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है. आपके खर्च बेतहाशा बढ़ेंगे. व्यवसाय में भी आप परिवर्तन करने के बारे में सोच सकते हैं. संतान ने यदि किसी एग्जाम को दिया था, तो उसमे सफलता मिलेगी. आपको अपने खाने पीने की आदतों मे बदलाव लाना होगा.
कन्या (Virgo):
आज का दिन आपके लिए किसी से दूर रहने के लिए रहेगा. आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में पड़े, तो आपको बेवजह टेंशन रहेगी, जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा. आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. वाहनों का प्रयोग आप देखभाल कर करें, नहीं तो कुछ दुर्घटना होने की संभावना है.
तुला (Libra):
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा. आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी. पार्टनरशिप आप सोच समझकर करें. माता-पिता आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं. आपको अपने परिवार में सदस्यों से अच्छी बॉन्डिंग रहेगी.
वृश्चिक (Scorpio):
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. परिवार में किसी जन्मदिन व नामकरण आदि का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. आप अपने परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
धनु (Sagittarius):
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपका रुका हुआ धन मिलने से आपके काफी बिगड़े काम बनेंगे, जो आपको खुशी देंगे. आपके जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लगने से रिश्ते में खटपट होने की संभावना है इसलिए आपको थोड़ा सोच समझकर बोलना होगा.
मकर (Capricorn):
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है. आप किसी वाद-विवाद से दूर रहें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती हैं. आपके परिवार में सदस्यों के किसी पैतृक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई-झगड़ा खड़ा होने की संभावना है. आपके भाई-बहन आपको किसी काम को करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
कुंभ (Aquarius):
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
मीन (Pisces):
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपको कोई शारीरिक समस्या होने की संभावना है. आप अपने व्यवसाय के किसी नुकसान को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप कोई लोन आदि भी ले सकते हैं. आपको अपने कामों को किसी दूसरे पर टालने से बचना होगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शशि थरूर और आनंद शर्मा की ‘राष्‍ट्र-निष्‍ठा’ को सराहा, कांग्रेस के सिपहसालार Rahul Gandhi को धिक्‍कारा

कल्कि धाम के पीठाधीश्‍वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा किए जाने...

More Articles Like This

Exit mobile version