Chaturgrahi Yog: जनवरी महीने की 17 तारीख को सूर्य, शुक्र, मंगल और बुध ग्रह मकर राशि में युति करेंगे, जिसके चलते मकर राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा. इस योग के बनने से कुछ राशियों के करियर और सामाजिक जीवन में बेहद सकारात्मक बदलाव आने के संकेत है. ये राशियां ऊच पद पा सकते हैं और इनके मान सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छे बदलाव इनको दिखेंगे. ऐसे में चलिए जानते है कि वो भाग्यशाली राशियां कौन सी है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बेहद शुभ साबित होगा. करियर क्षेत्र में तरक्की आपको मिलेगी कुछ लोगों को पदोन्नति इस योग के बनने के बाद मिल सकती है. जो लोग जॉब में परिवर्तन करने का विचार बना रहे हैं वो भी सफल हो सकते हैं. माता-पिता आपका सहयोग हर क्षेत्र में करेंगे. कारोबारियों को भी इस योग के बनने से लाभ की प्राप्ति होगी. साथ ही समाज में आपकी ख्यित भी चतुर्ग्रही योग के बनने से मिल सकती है.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए भी चतुर्ग्रही योग का बनना शुभ साबित हो सकता है. इस राशि के लोगों के स्वामी ग्रह शुक्र भी चतुर्ग्रही योग में रहेंगे जिसके चलते सकारात्मक बदलाव इनके करियर में आ सकते हैं. आपको अपने कार्य के लिए वाहवाही मिल सकती है. खासकर कला, अभिनय और संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. चतुर्ग्रही योग के बनने से कुछ लोग अपना घर खरीद सकते हैं या फिर जमीन ले सकते हैं. सामाजिक स्तर पर आप सक्रिय नजर आएंगे.
मीन राशि
इसके अलावा, मीन राशि के लोगों के लाभ भाव में चतुर्ग्रही योग बनने वाला है. आपको अचानक से धन लाभ इस योग के बनने से मिल सकता है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और इसके चलते कार्यक्षेत्र में आपकी छवि भी सुधरेगी. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है या फिर आमदनी में वृद्धि हो सकती है. आप नई ऊर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नया सीखने का प्रयास भी कर सकते हैं. सामाजिक स्तर पर आप मान-सम्मान प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढें:-सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश मांग बने रहने से 2026 में भी जारी रहेगी तेजी | Bullion Update

