US से वेनेजुएला के राजनीतिक कैदियों के रिहाई की प्रक्रिया शुरू, क्या सख्त चेतावनी देकर छोड रहे हैं ट्रंप?

Must Read

Washington: अमेरिका से वेनेजुएला में राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही ट्रंप ने तारीफ के साथ-साथ रिहा किए जा रहे लोगों के लिए एक चेतावनी भी दी. कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे यह बात कभी नहीं भूलेंगे. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत शुरू होने के भी संकेत मिले हैं.

बहुत बड़े स्तर पर शुरू हुई है रिहाई

ट्रंप ने कैदियों को रिहा करने का श्रेय सीधे तौर पर अमेरिका की कार्रवाई को दिया और कहा कि यह एक बड़ी घटना है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में ट्रंप ने लिखा कि रिहाई बहुत बड़े स्तर पर शुरू हुई है. उन्होंने इसे वेनेजुएला के अंदरूनी मामलों में अमेरिका के दखल का नतीजा बताया. ट्रंप ने लिखा कि वेनेजुएला ने अपने राजनीतिक कैदियों को छोड़ने की प्रक्रिया बहुत बड़े स्तर पर शुरू कर दी है. धन्यवाद!

मुझे उम्मीद है कि वे यह बात कभी नहीं भूलेंगे

राष्ट्रपति ने साफ कहा कि अमेरिका के दबाव के बिना ऐसा होना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे कैदी याद रखेंगे कि वे कितने भाग्यशाली रहे क्योंकि अमेरिका आगे आया और जो करना जरूरी था, वह किया. ट्रंप के मैसेज में तारीफ के साथ-साथ रिहा किए जा रहे लोगों के लिए एक चेतावनी भी थी. उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वे यह बात कभी नहीं भूलेंगे. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा.

वेनेजुएला को फिर से बना रहा हूं अमीर और सुरक्षित

ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वेनेजुएला के कौन से अधिकारी इसमें शामिल थे या अमेरिका ने इस कदम को उठाने के लिए क्या एक्शन लिया था. एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्हें वेनेजुएला के लोगों से प्यार है और वह देश को फिर से समृद्ध और सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि मुझे वेनेजुएला के लोगों से प्रेम है और मैं पहले से ही वेनेजुएला को फिर से अमीर और सुरक्षित बना रहा हूं. उन सभी लोगों को बधाई और धन्यवाद, जो इसे संभव बना रहे हैं.

वेनेजुएला से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं ट्रंप

दूसरी ओर शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही वेनेजुएला की मौजूदा सत्ता से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं. इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत शुरू होने के संकेत मिले हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं वेनेज़ुएला के कई प्रतिनिधियों से बहुत जल्द मिलने वाला हूं. अमेरिका और वेनेजुएला की मौजूदा सरकार के बीच संबंध पहले की तुलना में काफी बेहतर हुए हैं. अमेरिका वेनेजुएला के अधिकारियों से सीधे बातचीत कर रहा है ताकि हालात और न बिगड़ें. हम वेनेजुएला के लोगों से सीधे बात कर रहे हैं और यह बातचीत अच्छे ढंग से हो रही है.

इसे भी पढ़ें. अमेरिकी हिरासत में तीन भारतीय! रूसी तेल टैंकर जब्ती के बाद US ने की कार्रवाई, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

 

Latest News

ठंड में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा, तो रखें इन बातों का ख्याल

Money Plant : ठंड में सिर्फ इंसान ही नहीं पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. कड़ाके...

More Articles Like This