‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ विध्वंस के स्मरण के लिए नहीं, भारत के अस्तित्व और अभिमान का पर्व: पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Somnath visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि एक सुखद संयोग है कि आज सोमनाथ मंदिर की स्वाभिमान यात्रा के एक हजार साल पूरे हो रहे हैं. साथ ही 1951 में हुए इसके पुनर्निर्माण के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं. उन्होंने का कि ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ एक हजार साल पहले हुए विध्वंस के स्मरण के लिए ही नहीं है. ये पर्व हजार साल की यात्रा का पर्व है. ये हमारे भारत के अस्तित्व और अभिमान का पर्व भी है. 

विजय और पुनर्निमाण है सोमनाथ का इतिहास

गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर के ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है, यह विजय और पुनर्निमाण का है. यह हमारे पूर्वजों के पराक्रम, त्याग और बलिदान का इतिहास है. आक्रांता आते रहे लेकिन हर युग में सोमनाथ फिर से स्थापित होता रहा, दुनिया के इतिहास में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है.

हिंदुस्तान की शक्ति और सामर्थ्‍य का आह्वान

उन्होंने कहा, “एक हजार साल पहले इसी जगह पर हमारे पुरखों ने जान की बाजी लगा दी थी. अपनी आस्था, अपने विश्वास और भगवान शिव के लिए उन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. हजार साल पहले वे आततायी सोच रहे थे कि उन्होंने हमें जीत लिया, लेकिन आज एक हजार साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है.

भ्रम में थें मजहबी कट्टरपंथी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “जब गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांता सोमनाथ पर हमला कर रहे थे, तो उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को जीत रही है. वे मजहबी कट्टरपंथी यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते हैं, उसके नाम में ही ‘सोम’ अर्थात् ‘अमृत’ जड़ा हुआ है. उसमें हलाहल को पीकर भी अमर रहने का विचार जुड़ा है. उसके भीतर सदाशिव महादेव के रूप में वह चैतन्य शक्ति प्रतिष्ठित है जो कल्याणकारी भी है और ‘प्रचंड तांडव: शिव:’ शक्ति का स्रोत भी है.”

इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए…

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ में विराजमान महादेव उनका एक नाम मृत्युंजय भी है, मृत्युंजय जिसने मृत्यु को भी जीत लिया, जो स्वयं काल स्वरूप है. सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है. ये इतिहास विजय और पुनर्निर्माण का है.

उन्होंने कहा कि यह समयचक्र है, सोमनाथ को ध्वस्त करने की मंशा लेकर आए मजहबी आक्रांता आज इतिहास के कुछ पन्नों में सिमट कर रह गए हैं और सोमनाथ मंदिर उसी विशाल समुद्र के किनारे गगनचुंबी धर्मध्वजा को थामे खड़ा है.

इसे भी पढें:-विश्व हिंदू प्रवासियों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर एक्‍शन लेने की अपील की

Latest News

ठंड में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा, तो रखें इन बातों का ख्याल

Money Plant : ठंड में सिर्फ इंसान ही नहीं पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. कड़ाके...

More Articles Like This