Gold Reserve In Karnataka: कहावत है कि जब किस्मत मेहरबान होती है तो वह दिल खोलकर देती है. कर्नाटक के गडग जिले के लक्कुंडी गांव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसे देखकर वहां माजूद सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल, गांव में एक पुराने मकान की नींव खोदी जा रही थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि जमीन के नीचे सालों से एक कीमती खजाना छिपा हुआ है.
कैसे मिला खजाना ?
मामला तब शुरू हुआ जब मजदूर घर बनाने के लिए जमीन की खुदाई कर रहे थे. मिट्टी हटाने के दौरान अचानक फावड़ा एक धातु की चीज से टकराया. मजदूरों ने जब पास जाकर देखा, तो वहां एक पुराना तांबे का बर्तन (कलश) दबा हुआ था. खुदाई के दौरान मौके पर मौजूद प्रज्वल नाम के 8वीं कक्षा के छात्र की नजर सबसे पहले उस बर्तन पर पड़ी. जिज्ञासा में जब उसने उसका ढक्कन खोला, तो वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया.
बर्तन के भीतर साधारण चीजें नहीं, बल्कि सोने के हार, झुमके और कई पारंपरिक आभूषण चमक रहे थे. कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और देखने वालों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
छात्र की ईमानदारी ने सबका दिल जीता
आज के समय में जब लोग छोटी-सी चीज के लिए भी बेईमानी करने से नहीं हिचकते, प्रज्वल नाम के इस बच्चे ने ईमानदारी की शानदार मिसाल पेश की. सोना देखते ही उसने न तो उसे छिपाने की कोशिश की और न ही हंगामा किया, बल्कि तुरंत गांव के बुजुर्गों को इसकी जानकारी दी. गांव वालों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया.
लगभग आधा किलो सोना बरामद
सूचना मिलते ही गडग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन जगदीश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब उन गहनों का वजन कराया, तो पता चला कि तांबे के बर्तन में कुल 22 सोने की वस्तुएं थीं, जिनका कुल वजन 470 ग्राम (करीब आधा किलो) है. बरामद किए गए गहनों में प्राचीन डिजाइन के हार और झुमके शामिल हैं. SP रोहन जगदीश ने बताया, “यह वाकई हैरान करने वाली घटना है. छात्र की ईमानदारी की वजह से यह कीमती संपत्ति सुरक्षित मिल सकी. फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग ने सभी 22 आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया है.”
सरकारी खजाने में जमा
प्रशासन का मानना है कि ये गहने काफी पुराने समय के हो सकते हैं, जिन्हें शायद सुरक्षा के लिहाज से सालों पहले जमीन में गाड़ दिया गया होगा. अब इन गहनों को पुरातत्व विभाग या सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा. फिलहाल पूरे गांव में प्रज्वल की ईमानदारी और इस अनोखी घटना की खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि भले ही सोना अब सरकार के पास चला गया हो, लेकिन अपनी सच्चाई और ईमानदारी से प्रज्वल ने पूरे जिले का दिल जीत लिया है.
यह भी पढ़े: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट | Weather Update

