इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने 43 साल की उम्र में की दूसरी शादी, अचानक खबर देकर प्रशसंकों को किया हैरान

Must Read

England: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने 43 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. मोंटी ने सुब्रिना जोहल के साथ पारपंरिक रिती-रिवाज के साथ शादी की. शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिजन ही मौजूद रहे. वहीं, प्रशंसक खिलाड़ी की शादी पर उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. मोंटी ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर कर अपने प्रशसंकों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इस पोस्ट से पहले तक किसी को खबर तक नहीं थी कि ये खिलाड़ी दोबारा शादी करने वाला है.

‘और बस ऐसे ही अगले अध्याय की ओर’

इंस्टाग्राम पर सुब्रिना जोहल ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर लिखा था कि ‘और बस ऐसे ही अगले अध्याय की ओर’. वहीं मोंटी पनेसर को री शेयर करके लिखा कि ‘मेरी अधूरी साथी’.मोंटी पनेसर की पत्नी सुब्रिना जोहल के बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में रहती हैं और ऑर्चर्ड मीड अकादमी की प्रिसिंपल हैं. मोंटी पनेसर की यह दूसरी शादी है.

शादी के तीन साल बाद ही रिश्ते में खटास

इससे पहले साल 2010 में गुरशरण रतन से शादी की थी जो कि एक फार्मासिस्ट थीं, लेकिन शादी के तीन साल बाद ही रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और 2013 में दोनों ने आपसी-सहमति से तलाक ले लिया. रतन से तलाक के समय वह 31 साल के थे और अब 12 साल बाद उन्होंने दोबारा शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है.

इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच भी खेले

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस दौरान इंग्लिश टीम के लिए खेले 50 टेस्ट की 85 पारियों में 167 विकेट लिए थे, जिसमें 12 फाइव विकेट हॉल शामिल थे. टेस्ट के अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं. साथ ही एकमात्र टी20 मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे.

भारत में आकर टेस्ट सीरीज में हराया

साल 2012-13 में इंग्लैंड ने भारत को भारत में आकर टेस्ट सीरीज में हराया था. उस सीरीज के हीरो भी मोंटी पनेसर रहे थे, जिन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से 3 मैच की 5 पारियों में 17 विकेट लिए थे और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज 2-1 से जिताने में काफी अहम किरदार निभाया था.

इसे भी पढ़ें. चीन में सुनाई पड़ी हिन्दी की गूंज, धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

 

Latest News

ईरान में गिरी सरकार तो पाकिस्तान को भुगतने होंगे परिणाम, टेंशन में मुनीर और शहबाज

Iran Protests: ईरान में इस समय महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन चरम पर है. देश के एक एक कोने...

More Articles Like This