इस महीने बन रहा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, धनतेरस-दिवाली पर इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

Diwali Lucky Rashifal 2025 : अक्‍टूबर के इस महीने धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे. बता दें कि त्योहारों के इस महीने में ग्रहों की चालों में भी बदलाव होगा, जिसका खास प्रभाव 12 राशियां समेत तीज-त्योहारों पर दिखाई देगा. ऐसे में ज्योतिषियों का कहना है कि दिवाली से पहले और उसके बाद कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिससे इन राशियों को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं.

जानकारी देते हुए बता दें कि 19 अक्‍टूबर को गुरु राशि परिवर्तन करने वाले हैं और दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर कर्क में गोचर करेंगे. बता दें कि इस दिन छोटी दिवाली भी मनाई जाएगी. इसके साथ ही चंद्रमा कन्या से तुला में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इन जातकों को धन लाभ, शुभ समाचार और हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती हैं.

सिंह राशि

बता दें कि यह समय सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. व्यापार करने वाले नए सौदे मिलेंगे. इस समय अगर आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह काफी अच्‍छा समय है. इसके साथ ही यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा रिटर्न आएगा. इस दौरान पार्टनरशिप का प्रस्ताव भी आपको मिल सकता है और नौकरी करने वाले लोगों के लिए नए मौके मिलेंगे. इसके साथ ही भाग्य का भी साथ मिलेगा.

कन्या राशि

इसके साथ ही आपके लिए ग्रहों की ये चाल बदलावों से भरी रहेगी. बता दें कि इस समय आप जो भी काम करेंगे उसमें धन लाभ, विस्तार और नए लोगों का साथ आपको मिलेगा. इतना ही नही यदि आपका कोई कोर्ट-कचहरी का मामला लंबे समय से रूका हुआ है तो उसका निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है. ऐसे में आप अपनी नौकरी के साथ-साथ कोई दूसरा काम भी करेंगे.

तुला राशि

बता दें कि इस समय तुला राशि वालों के विवाह की बात बन सकती हैं. कार्यक्षेत्र में नए-नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होने से प्रभाव बढ़ेगा. इसके साथ ही आपके सोना-चांदी या वाहन खरीदने का सपना अपना पूरा करेंगे. इतना ही नही बल्कि यदि आपके विदेश यात्रा या विदेश व्यापार संबंधी योजनाओं में सफलता मिलने की संभावना बन रही है.

वृश्चिक राशि

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आपके लिए समय कई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है. रिश्तों में बदलाव आपके तनाव को कम करवने के साथ विश्वास और बढ़ेगा. विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. इसके साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.

इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों को मिलेगी कोई शुभ खबर, जानिए अपना राशिफल

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version