Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आज, जानिए गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ganesh Chaturthi 2025: धार्मिक मान्यतानुसार गौरी पुत्र भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था. इनके जन्मोत्सव को पूरे भारत में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश उत्सव पर्व का जश्न पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है, जिसे 10 दिन तक विधि विधान से पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किया जाता है. इस साल आज से गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है. आइए जानते हैं गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त…

आज है Ganesh Chaturthi 2025

इस साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो चुकी है, तिथि का समापन आज 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य तिथि होती है. इसलिए गणेश चतुर्थी आज 27 अगस्त को मनाई जा रही है.

बप्पा के मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी आज 27 अगस्त को मनाई जा रही. इस दिन गणपति बप्पा के स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक है.

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां

10 दिवसीय गणेश उत्सव 2025 कब से कब तक

इस साल गणेश उत्सव का 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहा है, जिसका समापन अनंत चतुर्थी को होगा. इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है. ऐसे में गणेश उत्सव का समापन इस दिन बप्पा के मूर्ति के विसर्जन के साथ होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: गणेश चतुर्थी पर बन रहा महासंयोग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत

Latest News

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं ये खास भोग, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2025 पर भगवान गणेश की पूजा के दौरान भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. जानें इस पावन दिन बप्पा को कौन-कौन से प्रसाद अर्पित करें और भोग का धार्मिक महत्व क्या है.

More Articles Like This