आ गई शुभ घड़ी! इस दिन आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gangotri Dhaam Yatra Opening Date 2024: हिंदू धर्म में चार धामों का विशेष महत्व है. ऐसे में उत्तराखंड की चारधाम में से एक गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट खुलने को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है. इसके लिए तिथि का ऐलान चैत्र नवरात्रि के पहले दिन किया गया. जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट अक्षय तृतीया के दिन से खुलने जा रहा है. इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकल गया है. आम श्रद्धालुओं के लिए इस साल गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई से खुल जाएंगे.

जानिए शुभ मुहूर्त

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन 12 बजकर 25 मिनट पर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए उसके द्वार खोल दिए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ धाम खुलने की तिथि की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसके बाद चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गंगोत्रि धाम के कपाट खोलने को लेकर ऐलान किया गया. पुरोहितों द्वारा अक्षय तृतीया के दिन 12 बजकर 25 मिनट पर पूजा पाठ किया जाना है. 9 मई 2024 को शीतकालीन प्रवास मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली 12 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी.

उल्लेखनीय है कि 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इसी खास दिन पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. ये पहला मौका होगा जब मां गंगा जांगला से गंगोत्री तक रथ पर सवार होकर निकलेंगी. इसको लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गंगा जी की डोली उनके मायके मुखवा से 9 मई को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. भैरव घाटी पर विश्राम होगा और इसके बाद 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को कोर्ट से एक और झटका, अदालत ने ठुकराई दिल्ली के सीएम की ये अर्जी!

Latest News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ED की चार्जशीट पर संज्ञान से पहले कोर्ट का नोटिस

Shikhopur Land Scam: शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और...

More Articles Like This

Exit mobile version